5 अप्रैल को होने वाली BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित, आयोग ने जारी किया नोटिस
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 5 अप्रैल को होनी वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-3) को स्थगित कर दिया गया है। बीपीएससी ने 9वीं-10वीं और 11वीं-12वीं के लिए 5 अप्रैल को आयोजित होने वाली शिक्षक बहाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग जल्द ही परीक्षा की नई तारीख जारी करेगा।
इस संबंध में आयोग के सचिव रवि भूषण ने सभी जिला अधिकारियों पत्र लिखा है। जिसमें कहा है- आयोग की 11वीं बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 5 अप्रैल को आयोजित होने वाली शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है। अब फुल प्रूफ व्यवस्था के बाद ही नई तिथि की घोषणा की जाएगी। संभावना है कि अब लोकसभा चुनाव के बाद ही परीक्षा का आयोजन होगा।
बता दें, इससे पहले पपेर लीक की वजह से आयोग (BPSC) ने 15 मार्च की शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया था। पेपर लीक केस में करीब 300 कैंडिडेट्स को जेल भेजा गया है। यह सभी झारखंड के हजारीबाग में पेपर सॉल्व करते पकड़े गए थे। इस मामले में EOU जांच कर रही है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर ही बीपीएससी ने यह फैसला लिया था।