Breaking News : शिक्षक बहाली फेज-3 की तारीखों का ऐलान, 7 से 17 मार्च तक होगी परीक्षा

शिक्षक बहाली फेज-3 की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. BPSC चेयरमैन अतुल प्रसाद ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन 10 से 23 फरवरी तक किया जा सकेगा. वहीं परीक्षा 7 से 17 मार्च तक होगी.उन्होंने कहा रिजल्ट होली से पहले देने का प्लान है.उन्होंने बताया कि अगर लोकसभा चुनाव बीच में होते हैं तो फिर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जा सकती है.
शिक्षक बहाली फेज-3 की प्रमुख बातें-
* प्राइमिरी से लेकर प्लस 2 तक के शिक्षकों की होगी बहाली
* करीब 1 लाख पदों पर शिक्षक भर्ती परीक्षा की जाएगी
* सप्लीमेंट्री का कोई प्रावधान नहीं है
* इस बार परीक्षा में एक ही पेपर होंगे. यह एग्जाम केवल ढाई घंटे की होगा
* इसबार प्रश्न पत्र का लेवल हाई होगा

* परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी
* परीक्षा ढाई घंटे की होगी. इसमें भाग एक में भाषा की परीक्षा होगी। भाग 2 सामान्य अध्ययन और भाग तीन संबंधित विषय की परीक्षा होगी
* डोमिसाइल पर फैसला राज्य सरकार का होगा