Movie prime

Breaking News: जदयू कार्यालय पर पंचायत वार्ड सदस्यों ने मचाया हंगामा

 
jdu office

Patna: पटना में जदयू कार्यालय के बाहर सोमवार को जमकर हंगामा देखने को मिला। भारी संख्या में पंचायत वार्ड सदस्य अपनी मांगों को लेकर यहां पहुंचे और गेट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश करने लगे। गेट पर चढ़ते हुए कई लोग जोर-जबरदस्ती करते नजर आए।

सूत्रों के मुताबिक, पंचायत वार्ड सदस्य मानदेय बढ़ाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर लंबे समय से सरकार से नाराज हैं। आज वे सीधे जदयू कार्यालय पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया।

स्थिति संभालने के लिए कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ लगातार गेट तोड़ने की कोशिश करती रही। इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। पुलिस और प्रशासन प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर स्थिति को शांत कराने में जुटे हैं। वहीं, वार्ड सदस्यों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, उनका विरोध जारी रहेगा।