Movie prime

घूसखोर प्रभारी अंचल निरीक्षक रंगे हाथों गिरफ्तार, निगरानी टीम ने की कार्रवाई

 

बिहार में घूसखोर और भ्रष्ट अधिकारियों का नाम लगातार लिस्ट में चढ़ता जा रहा है. कहीं कोई अकूत संपत्ति बना रहा है तो कोई छोटा-मोटा घूस लेकर काम चला रहा है. ताजा मामला बिहार के सीतामढ़ी से सामने आया है. सोमवार (27 जनवरी) को जिले में निगरानी की टीम ने एक सरकारी सेवक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया. हालांकि यह कोई पहली बार नहीं है जब कोई कर्मी निगरानी के हत्थे चढ़ा है. इससे पूर्व दर्जन से अधिक प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. 

सोमवार को पुपरी अंचल के प्रभारी अंचल निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है. निगरानी के एक अधिकारी ने बताया कि प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेंद्र झा को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने एक व्यक्ति से छह डिसमिल भूमि के दाखिल-खारिज के लिए 51 हजार रुपये की डिमांड की थी. इस बात की शिकायत उक्त व्यक्ति ने निगरानी विभाग से की थी. शिकायत की जांच की गई. जांच में मामला सत्य पाया गया.

इसके बाद इस पूरे मामले में गिरफ्तारी के लिए योजना बनाई गई. योजना बनाकर भोगेंद्र झा को पुपरी अंचल कार्यालय के सामने रिश्वत के रूप में 51 हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ गया. पत्रकारों के सवाल पर निगरानी के अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार भोगेंद्र झा को कोर्ट में पेश किया जाएगा. फिर कोर्ट से रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी. 

बताया गया कि कोर्ट के आदेश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जाएगी. निगरानी की टीम में दस सदस्य शामिल थे. गिरफ्तारी के दौरान उनके (प्रभारी अंचल निरीक्षक भोगेंद्र झा) जेब की तलाशी ली गई, लेकिन रिश्वत की राशि के सिवा कोई सामग्री नहीं मिला.

बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही बेतिया के डीईओ पर कार्रवाई की गई है. डीईओ के पास से करोड़ों रुपये मिले थे. सोना-चांदी और जमीन आदि का भी पता चला था. आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है. लगातार कार्रवाई के बाद भी इस तरह के मामले नहीं रुक रहे हैं.