Movie prime

टकला दूल्हा देख टेंशन में आई दुल्हन, सात फेरे लेने से किया इनकार

 

बिहार के बांका में आयुष्‍मान खुराना की फिल्म 'बाला' जैसा ही घटना सामने आई है. यहां भी एक युवक शादी करना चाहता है लेकिन उसके गंजेपन की वजह से कोई भी लड़की उससे शादी नहीं करती है. वो अपनी शादी के लिए हर मुमकिन प्रयास करता, जिसके बाद जिले के शंभूगंज स्थित एक गांव में उसकी शादी तय हो जाती है. हालांकि शादी की शहनाई बजने से पहले ही दूल्हे की कमी दुल्हन के सामने आ जाती है.

24 वर्षाय युवक ने सिर के बाल उड़ने पर विग लगाकर लड़की को अपना चेहरा दिखाया और शादी तय कर ली. बारात आने के पहले ही लड़की को हकीकत का पता चल गया और उसने शादी करने से इंकार कर दिया. फिर क्या था, दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया.

शादी से इनकार करने के बाद उपहार में दिए गए सामान और पैसे की डिमांड करने पर दोनों पक्षों के बीच का विवाद और बढ़ गया. विवाद इस कदर बढ़ा की मामला शंभूगंज थाने तक पहुंच गया. शंभूगंज थाने के गिद्धौरा गांव के युवक की शादी सुल्तानगंज के कटहरा गांव में तय हुई थी, जहां शादी से पहले देखने के दौरान युवक ने अपने सिर पर विग पहनकर शादी तय करई थी. वहीं शादी तय होते ही लड़की के परिजनों ने 50 हजार उपहार खरीदने के लिए राशि दे दी, इसी बीच सच्चाई सामने आने पर लड़की ने शादी से इंकार कर दिया.

लड़की पक्ष ने उपहार खरीदने के लिए दिए गए पैसे वापस करने की मांग की, जिसपर विवाद बढ़ गया. इधर शंभूगंज थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि लड़के पक्ष ने 50 हजार रुपये लौटने लौटाने से इनकार कर दिया, जिसपर रविवार की देर रात लड़की पक्ष ने शंभूगंज थाना पहुंचकर घटना की सारी जानकारी पुलिस को दी और उपहार स्वरूप दिए गए 50 हजार रुपये वापस करने की मांग की.

लड़की के परिजनों ने बताया कि "लड़के ने विग सिर पर पहनकर अपना चेहरा दिखाया था लेकिन हकीकत कुछ और ही है, जिसकी वजह से ये शादी तोड़नी पर रही है." उन्हें पहले नहीं बताया गया कि लड़का गंजा है. किसी तरह से शादी से पहले ये सच्चाई उनके सामने आ गई की लड़के ने लड़की और उसके परिवार को धोखे में रखा है. जिसके बाद लड़की पक्ष की तरफ से शादी तोड़ दी गई.