इंटर कॉमर्स में बिहार की सेकंड टॉपर बन कोमल ने गया का नाम किया रौशन : कुमार गौरव

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2023 में गया आटा चक्की वाली की बेटी कोमल कुमारी कॉमर्स में सेकंड टॉपर बनी है. कोमल ने टॉप कर पूरे जिला का मान बढ़ाया है. जदयू के प्रदेश नेता कुमार गौरव उर्फ गौरव सिन्हा ने कोमल को उनके घर जाकर बधाई दी। उन्होंने कहा की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार काम कर रहे हैं. बेटियां बेटों के साथ कदमताल कर सकें. उनके अंदर कभी हीन भावना नहीं हो इसके लिए बिहार में बहुत काम हो रहा है और इसका असर दिख रहा है की बेटियां कितना प्रगति कर रही हैं. आगे कुमार गौरव ने कहा कि अगर हमारे शहर की बेटी कोमल कुमारी को किसी प्रकार की कोई सहायता की जरूरत होगी तो उसके लिए हर संभव मदद की जाएगी.
आगे कुमार गौरव ने बताया कि गया के मिर्जा गालिब कॉलेज की छात्रा ने बिहार इंटरमीडिएट कॉमर्स में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कोमल कुमारी गया शहर के ओल्ड करीमगंज के कुम्हार गली की रहने वाली हैं इनके पिताजी घर में आटा मिल चक्की की दुकान चलाते हैं। कोमल से हर बच्चों को सिख लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पढ़ने वालों की राह में किसी भी प्रकार की बाधा आड़े नहीं आती और कोमल ने इसे सच कर दिखाया है. गया की बेटी कोमल अपनी प्रतिभा और अपनी शिक्षा की बदौलत बिहार में उभरी है.