By Election: तारापुर में JDU ने झोंकी अपनी ताकत
बिहार में दो सीटों के लिए हो रहे उपचुनाव को लेकर तैयरियां जोरो-शोरों से चल रही है। तारापुर विधानसभा चुनाव को लेकर जदयू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह खुद कैंपेन कर रहे हैं। आरसीपी सिंह भी तारापुर का दौरा करने वाले हैं। ललन सिंह के साथ-साथ पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी तारापुर में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं।
तारापुर से एनडीए उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह के लिए मतदाताओं से जनसंपर्क करते हुए पार्टी के शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कन्हैया सिंह, युवा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह सेतु, युवा नेता मनीष सिंह, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष नंदकिशोर कुशवाहा समिति अन्य नेताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से किए गए विकास कार्यों की चर्चा लगातार पार्टी के नेता मतदाताओं के बीच कर रहे हैं।







