Movie prime

By Election: तारापुर में कल होगा मतदान, सभी केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 

बिहार के तारापुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के मद्देनजर कल वोटिंग होने वाला है। 30 अक्टूबर को मतदाता यहां अपने वोट का इस्तेमाल करने वाले हैं। बता दें, तारापुर विधानसभा के कुल 406 बूथों पर वोटिंग होगी, जिसमें 327242 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान को लेकर जिला अधिकारी की ओर से सारी तैयारियां कर ली गई है। मतदान केंद्र पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात रहेंगे। पोलिंग पार्टी भी भूतों के लिए रवाना हो गए हैं। मतदान के दिन में पूरे निर्वाचन क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी। मतदान केंद्र के आसपास बेवजह घूमने वालों को प्रशासन ने चेतावनी दी है। 

बता दें, तारापुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। इस विधानसभा क्षेत्र के 52 बूथों को नक्सल प्रभावित घोषित किया गया है। बीएसएफ की तैनाती में वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। बीएसएफ के अलावे सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों को भी चुनाव में लगाया गया है। मतदान के दिन नक्सल किसी गतिविधि को अंजाम ना दें, इसके लिए नक्सल ऑपरेशन टीम का भी गठन किया गया है।