Zudio फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी, MP पुलिस ने 3 साइबर बदमाश को पकड़ा

नवादा के वारसलीगंज प्रखंड के झौर गांव से तीन साइबर बदमाश को एमपी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। मध्य प्रदेश की पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले अपराधी को नवादा से पकड़ा है। एमपी के कोतवाली मंदसौर थाना क्षेत्र में पीड़ित सूरज के साथ जूडियो फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 38 लाख 67 हजार 710 रुपया की ठगी हुई।
3 साइबर बदमाशों को पकड़ा गया है। इनके पास से 23,31,400 नगद, एंड्रॉयड मोबाइल-10, विभिन्न बैंक के एटीएम कार्ड-25, अलग-अलग कंपनी का सीम कार्ड-17 को बरामद किया गया है।
पकड़ाए बदमाशों से पूछताछ करने पर पता चला कि ये लोग फेक ईमेल आईडी बनाकर फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर नाम पर कस्टमर डाटा के आधार पर ठगी करते थे। जिसमें ग्राहक का मोबाइल नंबर, नाम पता, ईमेल आदि के बारे जानकारी लिखी होती है।

कस्टमर डाटा में अंकित मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी पर ये लोग संपर्क कर फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी का काम करते है। पुलिस ने बताया है कि मिथिलेश कुमार का बेटा संचिनरंजन उर्फ अमित, मिथिलेश कुमार का बेटा अमिश कुमार और शिवनंदन प्रसाद का बेटा नितिन कुमार गिरफ्तार किया गया है।