आज घर से निकलने से पहले जान लें मौसम का हाल ! बिहार के 19 जिलों में वज्रपात और आंधी का अलर्ट
Apr 15, 2025, 08:50 IST

बिहार के 19 जिलों में आज यानी मंगलवार को तेज बारिश और आंधी की संभावना है। मौसम विभाग ने 5 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिलों में 50 से 60KM प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है।
वहीं जिन 14 जिलों में यलो अलर्ट है, वहां 40 से 50KM प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा और हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 18 अप्रैल को एक और पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है, जिससे प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव हो सकता है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी युक्त हवा और पश्चिमी विक्षोभ की टकराहट के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव दिख रहा है। इससे राज्य के कई हिस्सों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली की घटनाएं हो रही हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें। आकाशीय बिजली और आंधी से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मौसम बिगड़ने की स्थिति में घर के अंदर रहें।
