Movie prime

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर चिराग ने साधा CM पर निशाना, पूछा- कब बनेगी बिहार में ऐसी सड़क?

 

बिहार के पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में 341 किलोमीटर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन कर दिया। 36 महीनों में बनकर तैयार हुए इस एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 22,500 करोड़ रूपये की लागत आई है। इससे न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार के लोगों को भी फायदा होगा। लेकिन अब इसे लेकर बवाल भी मच रहा है। इस सड़क के निमार्ण को लेकर बिहार में राजनीति तेज हो गई है। लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। 

उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की धन्यवाद दिया देते हुए कहा कि अब बिहार के लोग भी बिहार से दिल्ली की सीमा तक तुरंत पहुंच सकेंगे। वहीं चिराग ने सवाल उठाया कि बिहार में ऐसी सड़क क्यों नहीं है। उन्होंने कहा की बिहारियों को ऐसी सड़क नसीब हो इसके लिए नीतीश कुमार को और कितना लंबा कार्यकाल चाहिए?

देखिए! देश का पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन- https://youtu.be/xgu-ZP99X_E