चिराग का CM नीतीश पर तंज, कहा- जो JDU बिहार में कुछ नहीं कर रही, वो UP में क्या कर पाएगी
लोकसभा सदस्य चिराग पासवान ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर एक बार फिर निशाना साधा हैं. उन्होंने यूपी चुनाव और शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया. वैसे बता दे चिराग दिवंगत पत्रकार गुरुदयाल चौधरी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे थे. उन्होंने दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना भी दी. इस दौरान यूपी चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने तंज कसा और कहा कि जो पार्टी बिहार में कुछ नहीं कर रही है, वो उत्तर प्रदेश में क्या कर पाएगी.

आपको बता दे कि चिराग पासवान ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जिस तरीके से बीजेपी का रवैया रहा है, अब इतनी मेहनत और इतने गिड़गिड़ाने के बाद अगर कुछ सीट मिल भी जाती है, तो जेडीयू का जो रवैया बिहार में रहा है उससे अनुमान लगाया ही जा सकता है. आगे चिराग ने कहा कि, नीतीश कुमार को उनके गठबंधन के साथी ही आईना दिखाने में लगे हुए हैं. आज 19 लाख रोजगार को लेकर चर्चा होनी चाहिए, लेकिन मुख्यमंत्री को ऐसा लगता है कि बिहार में शराबबंदी के अलावा और कोई काम नहीं बचा है, पूरा शासन प्रशासन और पूरा तंत्र लगा हुआ है. जिस व्यक्ति से एक कानून सफल नहीं हो पा रहा है, वो बिहार को कैसे सफल करेगा, अब यह सवाल बिहार की जनता पूछने लगी है.
Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/chirag-paswan-targeted-the-cm-said-the-government-can-fall/cid6285351.htm







