नालंदा को 944 करोड़ की सौगात, सीएम ने किया फोरलेन का शिलान्यास और ओवरब्रिज का उद्घाटन
Nalanda: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को अपने राजगीर दौरे के दौरान नालंदा जिले को 944 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. उन्होंने राजगीर को जोड़ने वाले एक महत्वपूर्ण फोरलेन हाईवे का शिलान्यास किया और बहुप्रतीक्षित रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिए. इस दौरे पर उनके साथ दोनों उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री दोपहर करीब 12 बजे हवाई मार्ग से राजगीर पहुंचे और सीधे कार्यक्रम स्थलों का रुख किया. मुख्यमंत्री ने बेलौवा गांव के पास आयोजित समारोह में 862 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सालेपुर-नूरसराय-अहियापुर-सिलाव-राजगीर फोरलेन हाईवे के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इसके तुरंत बाद, उन्होंने 81 करोड़ 37 लाख की लागत से बिहारशरीफ-राजगीर मार्ग पर बने रेल ओवरब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन किया. उद्घाटन के साथ ही यह पुल आम लोगों के आवागमन के लिए खोल दिया गया, जिससे अब यातायात जाम की समस्या से बड़ी राहत मिलेगी.
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, इन परियोजनाओं से राजगीर आने वाले पर्यटकों और खिलाड़ियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. वहीं, फ़िर एशिया रग्बी अंडर-20 रग्बी सेवेंस चैम्पियनशिप की तैयारियों का बिहार खेल अकादमी जायजा लेने पहुंचे. यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 9 और 10 अगस्त को आयोजित होगी. मुख्यमंत्री ने भारत की पुरुष और महिला टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया. भारत-भूटान मैत्री के प्रतीक मॉनेस्ट्री का निरीक्षण मुख्यमंत्री के दौरे का एक अन्य महत्वपूर्ण पड़ाव निर्माणाधीन रॉयल भूटान मॉनेस्ट्री रहा. हॉकी मैदान के पीछे बन रही यह मॉनेस्ट्री भारत और भूटान की गहरी मित्रता का जीवंत प्रतीक है.
मुख्यमंत्री ने इसके निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. गौरतलब है कि 2009 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही इस मॉनेस्ट्री के लिए ढाई एकड़ जमीन भूटान सरकार को दान में दी थी और 2018 में इसका शिलान्यास भी किया था. इस मॉनेस्ट्री में भगवान बुद्ध की 10 फीट की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है और इसके दिसंबर तक बनकर तैयार होने की संभावना है.







