CM नीतीश ने नालंदा में पुल का उद्घाटन किया, नवादा में ककोलत जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं का भी लोकार्पण किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नालंदा जिले के हरनौत के द्वारिका बिगहा में मुहाने नदी पर बने पुल का उद्घाटन किया।
41 मीटर लंबे डबल लेन पुल के निर्माण में पांच करोड़ रुपये खर्च हुए। इसका निर्माण पुल निर्माण निगम ने कराया है। इसके बन जाने से एनएच- 20 से पश्चिम बसे हरनौत के गिर्द के ग्रामीणों की सहूलियत होगी।
द्वारिका बिगहा पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने स्थानीय ग्रामीणों और जिले के जद(यू) नेताओं का अभिवादन स्वीकार किया। ग्रामीणों ने उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर मांग पत्र समर्पित किया।
इधर, नवादा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने ककोलत जलप्रपात में पर्यटकीय सुविधाओं का किया लोकार्पण। ककोलत के मुख्य द्वार गेट के समीप बनाया गया है लोकार्पण स्थल। उनके साथ मंत्री प्रेम कुमार हैं।
सीएम ने गेट के अंदर में पौधारोपण किया है। अमलताश का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वह घूम-घूमकर विकास कार्य जो ककोलत में हुए हैं उनका जायजा ले रहे हैं।
सूबे के कश्मीर के रूप में प्रचलित ककोलत जलप्रपात के लोकार्पण को लेकर पर्यटकों व स्थानीय लोगों में काफी रोमांच है। सीएम नीतीश से लोगों को ककोलत के साथ-साथ नवादा जिले के विकास के लिए भी नई घोषणाओं की उम्मीदें हैं। ककोलत सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट है। 30 दिसम्बर 2018 को सीएम ने ककोलत की नैसर्गिक छटा से प्रभावित होकर इसके कायाकल्प का निर्देश दिया था। करीब साढ़े पांच वर्षों बाद सीएम भी ककोलत के विकसित स्वरूप को देख सकेंगे। कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया था।
ककोलत में मेनगेट पर टिकट के लिए 10 काउंटर हैं। टिकट का दर मेंटनेंस हेतु मात्र 10 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है। मेनगेट के बाहर ही वाहनों की पार्किंग है। भीतर किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। दोपहिया वाहनों के लिए 20, तिपहिया के लिए 30, चौपहिया के लिए 50 व बस तथा भारी वाहनों के लिए 100 रुपये पार्किंग चार्ज रखा गया है।