Movie prime

कोहरे के बीच बिहार में ‘COLD-DAY’ का अलर्ट, कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें..शीतलहर से बचकर रहने की जरूरत...

Bihar Weather Alert: मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसंबर के बाद बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. शीतलहर और कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने वाली है. दिसंबर के आखिरी दिनों में कांपने वाले हैं. आपको बता दें कि बिहार में अबतक जो ठंड देखने को मिली है वो मौसम वैज्ञानिकों के नज़रिए में बहुत कम है. इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले दिनों में ठंड का लेवल क्या रहेगा...
 
BIHAR WEATHER

Bihar Weather Alert: मौसम विभाग ने पूरे बिहार में 28 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान राज्यभर में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट आ सकती है.

बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को बिहार में शीतलहर का प्रकोप रहा और कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. विभाग ने बताया कि प्रदेश का औरंगाबाद और भागलपुर का सबौर, राज्य का सबसे सर्द स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पिछले 24 घंटों के दौरान दिन और रात के तापमान में भले ही मामूली बढ़ोतरी हुई हो लेकिन कोहरे ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. सुबह उठते ही सिर्फ सफेद चादर ही दिखाई दे रही है. गयाजी में विजिबिलिटी तो मात्र 200 मीटर तक रह गई. सड़कों पर चलना खतरे से खाली नहीं है, वहीं ट्रेन और उड़ानों पर भी इसका असर साफ दिख रहा है. थोड़ी देर के लिए राहत की बात यह है कि पछुवा हवा की रफ्तार धीमी होने से ठंड के तेवर में थोड़ी नरमी आई है.

हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में हालात और भी भयानक हो सकते हैं. तापमान में तो गिरावट तो होगी ही साथ ही कोहरे का स्तर अभी और बढ़ेगा. इस वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ सकती है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही, इस सीजन का सबसे कम न्यूनतम 50 मीटर पटना में दर्ज हुई थी.

आज इन जिलों में भारी कोहरा
बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 2 दिनों के दौरान पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढी, गोपालगंज, सारण, सीवान, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, पूर्णिया, समस्तीपुर, सहरसा, वैशाली, पटना, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, नालन्दा, बेगुसराय, बांका और भागलपुर जिलों के भागों में रात एवं सुबह के समय मध्यम से घना स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. जारी पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 2 दिनों के दौरान पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, पटना, औरंगाबाद, गया, नालंदा, नवादा, रोहतास, कैमूर जिलों के भागों में न्यूनतम तापमान 8-10°C एवं राज्य के अन्य जिलों में 10-13°C के बीच रहने की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों में दिन के समय तापमान 23-28°C के बीच रहने की संभावना है.

पिछले 24 घंटों के दौरान रात के तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है. सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6°C से बढ़कर 7.1°C कैमूर जिले में दर्ज हुआ. पटना, मुजफ्फरपुर, गया जी, रोहतास सहित 24 जिलों का न्यूनतम तापमान 10°C या इससे कम दर्ज हुआ जबकि कटिहार, भागलपुर, जमुई, बांका, दरभंगा, सहित कुल 14 जिलों का न्यूनतम तापमान 10°C से 11.3°C के बीच दर्ज हुआ.

आगे का हाल जान कांप जाएंगे आप 
शनिवार को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ आया है. इसका असर बिहार में 17 दिसंबर के बाद दिखेगा. मौसम विभाग के अनुसार 22 दिसंबर के बाद बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं. शीतलहर और कोल्ड डे जैसी स्थिति बनने वाली है. दिसंबर के आखिरी दिनों में कांपने वाले हैं. आपको बता दें कि बिहार में अबतक जो ठंड देखने को मिली है वो मौसम वैज्ञानिकों के नज़रिए में बहुत कम है. इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले दिनों में ठंड का लेवल क्या रहेगा.