Movie prime

बिहार में अगले 3-4 दिनों में और बढ़ेगी ठंड, 19 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

 

बिहार में ठंड का असर दिखने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी मंगलवार को 19 जिलों में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसमें किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण शामिल हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य में अभी पछुआ हवा चल रही है। इस वजह से सभी जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि, अब भी तापमान सामान्य से अधिक है। अगले 3 से 4 दिनों के बाद हिमालय पर बर्फबारी शुरू होगी तो प्रदेश में ठंड बढ़ेगी। दूसरी ओर घने कोहरे के चलते 20 ट्रेनें और 7 फ्लाइट देरी से चल रही है।

डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि AQI लेवल 300 से अधिक होने पर हवा लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें। कार्बन मोनोऑक्साइड की अधिकता वाले वातावरण में सांस लेने से शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। जिससे सिरदर्द, चक्कर आना, कमजोरी, पेट खराब होना, उल्टी, सीने में दर्द की शिकायत हो सकती है।