Movie prime

जेल से बाहर आकर आनंद मोहन ने अपने छोटे बेटे का मनाया जन्मदिन, परिवार के सारे लोग रहे मौजूद

 

बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन ने जेल से पैरोल पर आने के बाद अपने छोटे बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस दौरान उनकी फैमिली के सभी लोग मौजूद रहे. लवली आनंद बड़े बेटे चेतन आनंद, बेटी सुरभि आनंद और परिवार के सारे लोग मौजूद थे. फिलहाल आनंद मोहन बेटे की सगाई और शादी को लेकर पैरोल पर सहरसा जेल से बाहर आए हैं. आनंद मोहन ने जेल से निकलते ही छोटे बेटे का मनाया जन्मदिन.

पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन ने जेल से निकलते ही बड़े बेटे की शादी से पहले छोटे बेटे का मनाया जन्मदिन

आपको बता दें कि दो महीने पहले भी अपनी बेटी की शादी के लिए आनंद मोहन 15 दिन के पैरोल पर बाहर आए थे. इसी साल 15 फरवरी को आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी धूमधाम से हुई थी, जिसमें बिहार के दिग्गज नेताओं समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग शामिल होने पहुंचे थे. आनंद मोहन की बेटी की शादी में तकरीबन 20 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे. अब आनंद मोहन के बड़े बेटे चेतन आनंद की शादी 3 मई को देहरादून में होने वाली है. इससे पहले 24 अप्रैल को पटना में सगाई होगी. 

Anand Mohan Daughter Wedding Surbhi Anand Wedding Ceremony | Anand Mohan  Daughter Wedding Photos: बाहुबली आनंद मोहन की बेटी की हुई शादी, आशीर्वाद  देने पहुंचे CM नीतीश कुमार और पप्पू ...