Movie prime

कांग्रेस नेता लाछो देवी हेरोइन के साथ हुई गिरफ्तार, पहले भी जा चुकी है जेल

 
gaya latest

बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आई है. कांग्रेस की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लाछो देवी को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. इतना ही नहीं लाछो देवी के भाई को भी पुलिस ने पकड़ा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को लाछो देवी के घर से 30 पुड़िया  हेरोइन बरामद हुई है. 

गया: कांग्रेस नेता लाछो देवी ने किया सरेंडर, ड्रग्स मामले में हैं आरोपी,  congress-leader-lachho-devi-surrenders-in-gaya-court

बता दें गया शहर में कई स्थानों पर नारकोटिक्स टीम और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. इसी दौरान गया के डेल्हा थाना अंतर्गत मंंदराज बिगहा में नारकोटिक्स और पुलिस की छापेमारी हुई. इस दौरान लाछो देवी और उनके भाई कृष्णा रवानी को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से बीस पुड़िया मादक पदार्थ हेरोइन की बरामदगी की गई है. 

वैसे लाछो देवी पहले भी हेरोइन की बिक्री के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी हैं और जेल में भी रही हैं. लाछो देवी के खिलाफ लगातार मादक पदार्थ की बिक्री का मामला सामने आ रहा है और अब उनके खिलाफ नारकोटिक्स और पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. 

interview with lacho devi candidate from ward no 3 - YouTube