STET पर बवाल: पटना कॉलेज से निकला छात्रों का गुस्सा, बोला- “STET नहीं तो वोट नहीं”
Patna: बिहार में लंबे समय से टल रही STET परीक्षा अब युवाओं के लिए सब्र का इम्तिहान बन गई है। सोमवार को पटना कॉलेज का परिसर हजारों छात्रों-छात्राओं की नाराज़गी का गवाह बना। सरकार से अपनी मांगों को लेकर नाराज़ अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास तक पैदल मार्च करने का ऐलान किया है।
परीक्षा दो साल से अटकी पड़ी है और छात्रों का आरोप है कि सरकार केवल आश्वासन देती है, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाती। यही वजह है कि अभ्यर्थियों ने अब नारा दिया है, “STET नहीं तो वोट नहीं।”
पहले भी हो चुका है बवाल
यह पहली बार नहीं है जब STET को लेकर सड़क पर आंदोलन हुआ हो। कुछ महीने पहले हुए प्रदर्शन में पुलिस ने लाठीचार्ज तक किया था। तब छात्र नेताओं और सरकार के बीच बातचीत भी हुई थी, मगर समाधान नहीं निकल सका।
चुनाव से पहले दबाव बढ़ा
अब विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर युवा सरकार पर दबाव बनाने के मूड में हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक परीक्षा की आधिकारिक घोषणा नहीं होती, उनका विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
छात्रों की मांग साफ है- अगर सरकार शिक्षा और नौकरियों को लेकर गंभीर है, तो तुरंत STET परीक्षा की तिथि घोषित करे, वरना आने वाले चुनाव में जवाब देना पड़ेगा।







