बिहार में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 137 नए मामले आये सामने

बिहार में एक बार फिर कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है. बिहार में रविवार को कोरोना के रिकॉर्ड 137 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस साल एक दिन में मिले कोरोना मरीजों का ये सबसे बड़ा आंकड़ा। पिछले 24 घंटों में सिर्फ पटना जिले में 69 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 500 के करीब पहुंच चुकी है.
आपको बता दें कि बिहार में कई जिलों में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है और पूरे प्रदेश में अभी के समय 493 एक्टिव मामले हैं. जिसमें पटना में ही एक्टिव मामलों की संख्या 258 है. इसके बाद खगड़िया में एक्टिव मरीजों की संख्या 26, भागलपुर में 25, मुंगेर और मुजफ्फरपुर में 23 हैं. वैसे स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 55600 कोरोना सैंपल की जांच की गई है.

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डॉक्टरों ने लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है. साथ ही कोरोना से जुड़ी सभी सावधानियां का पालन करने की नसीहत दी है. जानकारों के अनुसार अभी जो आंकड़े आ रहे हैं, वे हकीकत से कम हैं, क्योंकि बहुत सारे लोग टेस्ट नहीं करा रहे.