Movie prime

निगम की नाक के नीचे भ्रष्टाचार, बेतिया में रातों-रात बनी सड़क सुबह ही ढही- वार्ड 14 में ‘महाघटिया’ निर्माण पर हंगामा!

 
निगम की नाक के नीचे भ्रष्टाचार, बेतिया में रातों-रात बनी सड़क सुबह ही ढही- वार्ड 14 में ‘महाघटिया’ निर्माण पर हंगामा!

Bihar News: पश्चिम चम्पारण के बेतिया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या-14 में विभागीय सड़क निर्माण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इंडोर स्टेडियम तक बनाई जा रही सड़क का काम बीती रात किया गया, लेकिन सुबह होते-होते ही सड़क उखड़ने लगी। सड़क के बिखरते टुकड़े स्थानीय लोगों की नाराज़गी और शिकायतों को हवा दे रहे हैं।

लोगों ने निर्माण की स्थिति देखते ही वार्ड पार्षद से शिकायत की। पार्षद प्रतिनिधि रिंकी गुप्ता स्थल पर पहुँचीं तो हालात देखकर हैरान रह गईं। उन्होंने साफ कहा- “जो काम हुआ है, उसे घटिया कहना भी कम होगा। यह तो महाघटिया काम है। मेरे वार्ड में विभागीय काम हो रहा है और मुझे ही जानकारी नहीं दी गई।”

Road

रिंकी गुप्ता ने नगर आयुक्त लक्ष्मण तिवारी से हाथ जोड़कर आग्रह किया है कि पूरे काम की जांच कराते हुए तत्काल निर्माण रोकने की कार्रवाई की जाए। उनके अनुसार यह काम नगर निगम के जेई सुजय सुमन की निगरानी में विभागीय काम के नाम पर कराया जा रहा है, जिसमें मेयर समर्थक ठेकेदारों को काम मिला है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क बनने से पहले ही टूटने लग गई, लेकिन हैरानी की बात यह है कि मेयर को इसकी भनक तक नहीं लगी—जबकि निर्माण स्थल उनके घर से कुछ ही दूरी पर है। इस लापरवाही को लेकर क्षेत्र में गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

जब जेई सुजय सुमन से पूछा गया कि रातों-रात बनी सड़क सुबह ही क्यों उखड़ गई, तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा- “माल गर्म था, आते-आते ठंडा हो गया। इसी कारण लगाए गए छरी और अलकतरा ने ठीक से पकड़ नहीं पाया। सड़क को उखाड़ दिया गया है, अब दोबारा नए सिरे से बनाया जाएगा।”

वार्ड में अचानक हुए इस निम्नस्तरीय निर्माण ने नगर निगम की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच शुरू होने के संकेत तो मिले हैं, अब देखना यह है कि कार्रवाई कितनी गहराई तक जाती है।

बेतिया से आशिष कुमार की रिपोर्ट