बिहार में चरम पर अपराध, कोर्ट में पैरवी के लिए जा रहे शख्स की गोली मारकर हत्या

इस बार बिहार के समस्तीपुर में बदमाशों ने बेखौफ होकर गोलियां बरसाईं। बाइक सवार 5 बदमाशों ने कोर्ट में पैरवी करने जा रहे अधेड़ पर जमकर गोलियां बरसाईं। गोलियों के चलने से इलाके में हड़कंप मच गया। जब तक आस-पास के लोग बचाने आ पाते तब तक सभी बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। बताया जा रहा है कि मृतक का जमीन विवाद चल रहा है। इसके चलते इन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है।
यह घटना समस्तीपुर के दलसिंहसराय की है। यहां के डैनी चौक के पास एसएच 88 पर सोमवार को ताबड़तोड़ गोलियां चलने से इलाके के लोग सकते में आ गए। इलाके में अब तक दहशत का माहौल बना हुआ है। मृतक कोर्ट में चल रहे केस की पैरवी करने जा रहा था, लेकिन तभी दो बाइक पर पांच बदमाश आए और उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से मृतक विनोद को संभलने का भी मौका नहीं मिल पाया। फायरिंग में विनोद की दायीं बांह व पंजरा में गोलियां लगी हैं।

बदमाशों के खौफ की वजह से उन्हें कोई बचाने नहीं आया और बेखौफ हत्यारे हत्या को अंजाम देकर घटनास्थल से फरार हो गए। बाइक सवार सभी बदमाश एनएच के रास्ते होते हुए मुसरीघरारी की ओर भाग गए थे। मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र की बैकुंठपुर ब्रह्नडा पंचायत के पचपैका निवासी स्व. शिवजी महते के पुत्र अनिल कुमार महतो उर्फ विनोद महतो के रुप में हुई है। हत्या के पीछे की वजह जमीन विवाद बताया जा रहा है।
लोगों ने बताया कि दलसिंहसराय कोर्ट में लंबित एक मामले की पैरवी करने के लिए विनोद जा रहे थे तभी उनके साथ ये घटना हुई। घटना के बाद विनोद खेत में पड़े रहे। जब पुलिस को लोगों के द्वारा सूचना दी गई तब उन्हें ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। अनुमंडलीय अस्पताल के डॉ. दीपक कुमार और डॉ. दिलीप कुमार ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन उन्होंने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर उन्हें कितनी गोलियां लगी थीं। फिलहाल पुलिस हत्या में शामिल बदमाशों को खोजने में लगी हुई है।