'अपराधियों को गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा', बिहार के DGP विनय कुमार ने अपराधियों को चेताया, आम नागरिकों के शिकायत के लिये नंबर भी दिये
Patna: बिहार में अपराधियों पर नकेल कसने में कोई कमी नहीं होगी. जो भी अपराधी पुलिस को खुली चुनौती देंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी...बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने ये बात कही है. उन्होंने कहा कि कई बार ऐसी स्थिति बन जाती है जब पुलिस को आत्मरक्षा में अपराधियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलानी पड़ती है. ऐसी ही स्थिति फुलवारी शरीफ में भी देखने को मिली, जहां पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक अपराधी घायल हुआ है. विनय कुमार ने साफ कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है और अगर अपराधी गोली चलायेंगे तो पुलिस भी जवाब देगी. विनय कुमार ने राज्य में अपराध के ग्राफ को लेकर दावा किया कि पटना में अलग-अलग कैटेगरी के अपराधों में करीब 25 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गयी है, जबकि पूरे बिहार में भी क्राइम घटने की प्रवृत्ति दिख रही है.

क्राइम को लेकर DGP ने क्या कहा
डीजीपी ने बिहार में अपराध के ग्राफ में कमी आने का दावा भी किया. उनका कहना है कि पटना में विभिन्न श्रेणियों के अपराध में करीब 25 प्रतिशत तक की कमी आई है. अगर पूरे बिहार की बात करें, तो राज्यभर में भी अपराध के ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई है. बातचीत के दौरान डीजीपी ने बिहार में बढ़ते ड्रग्स कारोबार पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि आज के युवा ड्रग्स और साइबर अपराध में शामिल हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है. पुलिस लगातार साइबर अपराध और ड्रग्स के काले कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. कार्रवाई के दौरान कई युवाओं को गिरफ्तार भी किया गया है.
इसके साथ ही बिहार पुलिस मुख्यालय ने नागरिक शिकायतों के समाधान के लिए सीधे डीजीपी कंट्रोल रूम को सेंटर में रखने का निर्णय लिया है. अब लोग अपनी समस्या, शिकायत या सुझाव हेल्पलाइन नंबर 9031829339 और 9031829340 पर दर्ज करा सकेंगे. पुलिस मुख्यालय कॉल करने वालों को शिकायत के समाधान तक सिस्टमेटिक फॉलोअप भी देगा. इस व्यवस्था का मकसद शिकायतकर्ता को दफ्तरों के चक्कर से मुक्त करना बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कंट्रोल रूम में दर्ज हर शिकायत की मॉनीटरिंग टॉप लेवल पर होगी और संबंधित जिले और थाने को तत्काल कार्रवाई के लिए अलर्ट भेजा जायेगा. देरी होने पर जिम्मेदारी तय होगी. डीजीपी विनय कुमार पहले से जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनते आ रहे हैं. नयी व्यवस्था उन लोगों के लिए विकल्प है जो व्यक्तिगत रूप से नहीं पहुंच पाते. 9031829340 पर शुक्रवार से सुनवाई शुरू हो गयी. 9031829339 नंबर भी आज शनिवार से चालू हो जायेगा.
युवाओं को लेकर डीजीपी ने क्या कहा?
डीजीपी विनय कुमार ने युवाओं के बीच बढ़ते ड्रग्स और साइबर अपराध पर गंभीर चिंता जतायी. उन्होंने कहा कि कुछ युवा नशे के कारोबार और ऑनलाइन फ्रॉड में उलझते जा रहे हैं, जो समाज के लिए बड़ा खतरा है. पुलिस ने इस पर विशेष अभियान चलाया है और बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां की गयी हैं. नक्सल गतिविधियों पर उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में नक्सलवाद की ताकत लगातार कमजोर हुई है. मुंगेर में तीन बड़े नक्सलियों ने पुलिस की मौजूदगी में आत्मसमर्पण किया, जबकि बेगूसराय में एक नक्सली कार्रवाई के दौरान मारा गया.







