Movie prime

तीसरी सोमवारी पर बिहार के शिवालयों में उमड़ी भीड़, गरीबनाथ मंदिर में 6 किमी तक लाइन

 

आज पवित्र सावन माह की तीसरी सोमवारी है। बिहार के प्रमुख शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए पहुंचे हैं। मुजफ्फरपुर के गरीबनाथ मंदिर में करीब 6 किमी तक लंबी लाइन दिखी। 6 लाख लोगों ने जल चढ़ाया है। करीब 60 हजार श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद हैं।

इधर, समस्तीपुर के प्रसिद्ध थानेवश्वर स्थान मंदिर में भी करीब 25 हजार श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया है। भीड़ नियंत्रण के लिए नगर पुलिस ने मंदिर परिसर में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। मंदिर के गर्भ गृह में महिलाओं और पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश और निकास का रास्ता बनाया गया है। करीब 500 मीटर तक जलाभिषेक के लिए लोगों की लाइन लगी हुई दिखी।

भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। तीसरी सोमवारी पर यहां से जल लेकर देवघर के लिए कांवरिया निकल रहे हैं। श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इसको लेकर बड़ी संख्या में यहां पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। देर रात से ही श्रद्धालु अजगैबीनाथ मंदिर में लाइन में लग गए थे। इसके अलावा भागलपुर के बूढ़ानाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी।

मधुबनी के रहिका स्थित कपलेश्वर मंदिर में करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने जल चढ़ाया है। सोमवार की सुबह से ही मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं और कांवरियों की भीड़ देखी जा रही है। मंदिर के बाहर से लेकर अंदर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। कांवरियों की सेवा को लेकर स्थानीय लोग भोजन और पानी की व्यवस्था में लगे हुए दिखे। कई जगहों पर लंगर भी लगाया गया है।

वहीं, पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित शिव मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। सुबह 6 बजे से ही भक्त मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंच रहे है। मंदिर में अब तक 2 हजार से अधिक भक्तों ने जल चढ़ाया है।

अश्लेषा नक्षत्र के साथ जयद् योग का सुयोग बन रहा है। श्रद्धालु भगवान शिव व माता पार्वती की विधिवत पूजा-अर्चना करेंगे। पूरे दिन जलाभिषेक के बाद संध्या बेला में अलौकिक शिव श्रृंगार कर विशेष आरती मंगल होगा।