Movie prime

होली पर घर जाने के लिए स्टेशनों पर उमड़ी भीड़, ट्रेनों में घुसने के लिए मारा-मारी

 

 होली पर्व पर देश के कोने-कोने से लोग बिहार अपने घर लौटना चाह रहे हैं, लेकिन ट्रेनों में जगह नहीं मिलने की वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ी हुई है. जमुई जंक्शन पर हर साल की तरह इस साल भी रेलवे प्रशासन के इंतजाम और दावे खोखले साबित होते दिख रहे हैं, वहीं लोग अपनी जान जोखिम में डाल कर किसी भी तरह बस घर पहुंचना चाह रहे हैं.

 ट्रेन में जनरल बोगी से लेकर एसी बोगी तक सभी में ठसाठस भीड़ है. ट्रेन के अंदर पैर रखने तक की जगह नहीं है. ट्रेन पर चढ़ने के बाद किसने टिकट ली है, कौन से क्लास की टिकट ली है, टिकट है भी या नहीं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. ट्रेनों में खडे़ होने की जगह भी मिल जा रही है, यही उनके लिए काफी है. कोई गेट पकड़कर तो कोई पौदान पकड़कर लटक गया है, जिससे कुछ अनहोनी भी हो सकती है.

 पर्व को देखते हुए स्टेशनों पर काफी भीड़ है, इसके बावजूद रेलवे की तरह से भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. स्टेशन पर रेलवे पुलिस की तैनाती भी नहीं नजर आ रही है. लोग किस तरह से सवारी कर रहे हैं, टिकट है या नहीं, ये सब देखने और पूछने वाला भी कोई नहीं है.

बहरहाल रेलवे की ओर से हर साल त्योहारों में स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती हैं, लेकिन लोगों की भीड़ इतनी होती है कि तमाम इंतजाम कम पड़ जाते हैं और लोग जान की बाजी लगाकर सफर करते हैं. हर साल कहीं ना कहीं से अप्रिय घटना की सूचना भी मिलती है, इसके बावजूद लोग ये नहीं समझते कि परिवार के लोग उनके सुरक्षित घर पहुंचने के इंतजार में है.