Movie prime

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस, पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने किया झंडोतोलन

 

सीमा शुल्क विभाग के अधिकारीयों ने केन्द्रीय राजस्व आवासीय परिसर, सलीमपुर डुमरा में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया l इस अवसर पर सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक के द्वारा झंडोतोलन किया गयाl  सीमा शुल्क (निवारण) पटना के आयुक्त ने सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारीयों एवं सभी लोगों को 76वें  गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन बहुत खास है, आज संविधान को लागू हुए 75 वर्ष पूरे हो गए हैंl 

उन्होंने देश के सभी महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रधांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज उन महान व्यक्तियों के त्याग, बलिदान एवं दूरदर्शिता के फलस्वरूप  ही हमारा देश भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश बन पाया हैl हमारा संविधान, हमारी सामूहिक अस्मिता का मूल आधार है जो हमें एक परिवार की तरह एकता के सूत्र में पिरोता है। 

इस अवसर पर आयुक्त महोदय ने सीमा शुल्क विभाग पटना के द्वारा विगत वर्ष में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए विभाग के अधिकारिओं की प्रशंसा की और भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया l अवसर पर उपस्थित लोगों के बीच मिठाईयां वितरित किया गया l इसके साथ-साथ केन्द्रीय राजस्व भवन  परिसर, बीर चंद पटेल पथ पटना में झंडोतोलन कार्यक्रम में सीमा शुल्क पटना के अधिकारीयों/ कर्मचारिओं ने भी भाग लिया l