Darbhanga News: लहेरियासराय चट्टी चौक पर बुलडोजर कार्रवाई, चार दुकानें ध्वस्त, दुकानदारों पर लाठीचार्ज
Darbhanga News: लहेरियासराय टावर से चट्टी चौक के बीच रविवार को प्रशासन ने पटना हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में बुलडोजर कार्रवाई की। इस दौरान चार दुकानों को तोड़कर करीब 40 फीट चौड़ा रास्ता बनाया गया। यह रास्ता शिक्षक सोनू चौधरी को उनके मकान तक आने-जाने के लिए दिया जाना है। बताया गया कि यह मामला वर्ष 1976 से लंबित था।
कार्रवाई के समय सिविल कोर्ट दरभंगा, अंचल अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी और भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद थे। प्रशासन की कार्रवाई से पहले दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं और टूटने वाली दुकानों के सामने धरने पर बैठ गए। विरोध के कारण लहेरियासराय टावर से चट्टी चौक तक पूरा बाजार बंद रहा।
धरना दे रहे दुकानदारों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसके बाद उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया। इसके तुरंत बाद बुलडोजर चलाकर चारों दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया और रास्ता बना दिया गया।
दुकानदारों का आरोप है कि यह कार्रवाई तानाशाही तरीके से की गई है। उनका कहना है कि ये दुकानें नगर निगम के अधीन थीं और यहां रेलवे ओवरब्रिज (ROB) निर्माण के लिए कुल 61 दुकानों को तोड़ा जाना है। कोर्ट का आदेश है कि पहले निगम नई दुकानें बनाकर दे, उसके बाद ही पुरानी दुकानों को तोड़ा जाए। लेकिन नगर निगम ने उनके अनुसार एक आदेश को मानते हुए रास्ता तो बना दिया और दूसरे आदेश, यानी पुनर्वास की व्यवस्था, को नजरअंदाज कर दिया।
प्रभावित दुकानदारों की मांग है कि पहले उन्हें वैकल्पिक दुकानें दी जाएं, तभी तोड़फोड़ की जाए। उनका कहना है कि बिना किसी व्यवस्था के दुकान तोड़ देना उनके रोज़गार पर सीधा हमला है। दुकानदारों ने प्रशासन से हाई कोर्ट के आदेश के साथ-साथ उनके पुनर्वास और रोजगार की सुरक्षा की ठोस व्यवस्था करने की मांग की है।
रिपोटर: तुलसी झा, दरभंगा







