Movie prime

मसौढ़ी अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में कई योजनाओं पर निर्णय

 

आज मसौढ़ी अनुमंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में फुलवारी शरीफ के विधायक गोपाल रविदास, अनुश्रवन समिति के सदस्य विश्वनाथ केसरी, जगदीश रजक, जितेंद्र राम, नागेश्वर पासवान, संजय पासवान सहित पुनपुन, मसौढ़ी, धनरूआ के प्रतिनिधि मौजूद रहे. सभी उपस्थित प्रतिनिधियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे अनुमंडल के किसी भी ब्लॉक में गरीबों को 5 किलो अनाज नहीं मिलता है. जिस पर विधायक गोपाल रविदास ने संपूर्ण ब्लॉक में चार-चार पंचायत के कुल 12 गांव में महादलित व गरीब परिवारों के बीच उनके टोले में जाकर प्रशासनिक पदाधिकारी संवाद करके पता लगाएं कि सचमुच में राशन डीलर, मात्र 4 किलो ही राशन क्यों देता है? जांचोपरान्त आरोप सही पाए गए तो कड़ी कार्रवाई की जाये. 

बैठक में पुनपुन के राशन गोदाम पर ठेकेदार द्वारा नियुक्त बिचौलियों की मनमानी करने पर पुनपुन एजीएम को कड़ी फटकार लगाई गई है और कहा गया है कि डीलर को प्रत्येक उठाव में राशन कम दिये जाने की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिस पर एजीएम ने कहा कि जनवरी महीने से जांच की शुरुआत कर सकते हैं. किसी तरह के गड़बड़ी स्वीकार्य नहीं है. अनुश्रवन समिति के सदस्यों ने आरोप लगाया कि पीले कार्ड पर 35 किलो राशन नहीं मिल रहा है, जिस पर एसडीओ प्रीति कुमारी ने सभी राशन डीलरों को निर्देश दिया कि अगले महीने से कहीं से भी 35 किलो राशन से कम देने की बात समिति तक आई तो डीलर को बख्शा नहीं जाएगा.
     
भाकपा (माले) विधायक गोपाल रविदास ने मीटिंग में सुझाव दिया कि पूरे अनुमंडल के तमाम प्रखंडों में विशेष कैंप लगाया जाए. इस कैंप में राशन और पेंशन से संबंधित शिकायतों को सुनकर दूर किया जाए और नए राशन कार्ड बनाने की तथा संशोधन के मामलों को भी ठीक किया जाए. इस सुझाव को सर्वसम्मति से मान लिया गया और तत्काल सभी प्रखंड कार्यालयों पर राशन कार्ड बनाने, संशोधन करने में जिनका नाम कटा हुआ है उसे जोड़ने का प्रयास किया जाएगा. समिति के सदस्यों ने सभी पदाधिकारियों के उपस्थित नहीं होने पर चिंता जाहिर की और जोर देकर कहा कि सभी पदाधिकारियों को बुलाया जाए जिसपर अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि अगली मीटिंग में स्वास्थ्य शिक्षा, बिजली, एचडी के पदाधिकारी को भी बुलाया जाए. समय-समय पर अनुश्रवन समिति की बैठक में जमीन के मामले भी उठते हैं जिस पर अंचलाधिकारी व मुकदमा संबंधी मामलों को हल करने के लिए थानाअध्यक्ष और पुलिस पदाधिकारी को भी बुलाया जाए. 

 विधायक गोपाल रविदास ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सरकारी नियमानुसार अगर अनुमंडल में कहीं भी गरीबों को राशन देने में बेईमानी और अनियमितता  हुई तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसे शीघ्र सुधारें, साथ ही साथ समिति के तमाम सदस्यों से आग्रह और निवेदन किया कि आप सभी मिलकर प्रखंड और पंचायत के गांवों में सर्वे कर समस्याओं की पहचान कर बैठक में उठाएं. बैठक में आंगनवाड़ी में पढाई ठीक ढंग से नहीं हो रही है इस पर भी चर्चा हुई.

News Hub