Movie prime

पटना लौटते ही गरजे तेजस्वी यादव- बोले ‘लोकतंत्र हारा, मशीनतंत्र जीता’, 100 दिन तक नीतीश सरकार को देंगे मोहलत

 
पटना लौटते ही गरजे तेजस्वी यादव— बोले ‘लोकतंत्र हारा, मशीनतंत्र जीता’, 100 दिन तक नीतीश सरकार को देंगे मोहलत

Bihar political update: बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के करीब सवा महीने बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव रविवार को पटना पहुंचे। एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं दीं, लेकिन इसके साथ ही नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में लोकतंत्र की हार हुई है और मशीनतंत्र की जीत।

तेजस्वी यादव 2 दिसंबर को दिल्ली रवाना हुए थे और करीब 40 दिनों बाद 11 जनवरी को पटना लौटे। राजधानी पहुंचते ही उन्होंने चुनाव प्रक्रिया और सत्ता गठन को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

‘लोक हारा, तंत्र जीता’

तेजस्वी यादव ने कहा कि इस चुनाव में जनतंत्र को धनतंत्र और मशीनतंत्र में बदल दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि योजनाबद्ध तरीके से षड्यंत्र रचकर चुनाव जीता गया। तेजस्वी ने कहा कि जनता सब कुछ जानती है— कैसे सरकार बनी और किन तरीकों से सत्ता हासिल की गई।

100 दिन तक चुप रहने का एलान

सरकार को घेरने के बजाय तेजस्वी यादव ने फिलहाल संयम दिखाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष सकारात्मक राजनीति करेगा और अगले 100 दिनों तक सरकार के फैसलों और नीतियों पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अवधि में देखा जाएगा कि सरकार अपने वादों को कितना निभाती है।

तेजस्वी ने सवाल उठाते हुए कहा कि यह परखा जाएगा कि माताओं-बहनों को दो-दो लाख रुपये कब मिलते हैं, एक करोड़ लोगों को रोजगार कब दिया जाता है और हर जिले में चार-पांच कारखाने लगाने के वादे कब पूरे होते हैं।

100 दिन बाद होंगे तीखे सवाल

महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के वादे पर तेजस्वी यादव ने सरकार को सीधी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि पहले वादों के अमल को देखा जाएगा, उसके बाद ही सरकार से सवाल पूछे जाएंगे। आगे की राजनीतिक रणनीति पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने दोहराया कि 100 दिन पूरे होने के बाद ही सरकार की नीतियों और फैसलों पर खुलकर बोलेंगे।

तेजस्वी यादव की यह वापसी और बयानबाजी साफ संकेत दे रही है कि बिहार की सियासत में आने वाले दिनों में सरकार और विपक्ष के बीच सियासी टकराव और तेज होने वाला है।