Movie prime

बिहार में डेंगू का कहर जारी, रोहतास में एक महिला की प्लेटलेट्स कम होने पर गई जान

 

बिहार में डेंगू अब डराने लगा है. प्रदेश में मरीजों की संख्या 1300 को पार कर चुकी है. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार डेंगू के कारण रोहतास में एक महिला मरीज की मौत हो गई है. बताया जाता है कि डेहरी इलाके के मोहन बीघा के रहने वाले पेशे से निजी स्कूल के शिक्षक संतोष कुमार की 35 वर्षीय पत्नी पूजा देवी की अचानक पांच रोज पहले तबीयत बिगड़ गई थी. 

रोहतास में डेंगू से मौत

पूजा देवी को तेज बुखार की शिकायत आने पर नजदीक के ही एक निजी क्लीनिक में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टरों ने डेंगू से पीड़ित होने की बात बताई. वहीं परिजन अपने स्तर से महिला मरीज का इलाज कराते रहे. इसी दौरान पूजा देवी ने दम तोड़ दिया. महिला के शिक्षक पति संतोष कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी को 5 दिन पहले तेज बुखार आया था. जिसके बाद उसे  निजी क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने डेंगू से पीड़ित होने की बात बताई. डेंगू से पीड़ित होने के कारण प्लेटलेट्स काफी कम हो गया था. ऐसे में उनकी मौत हो गई.