Movie prime

राजधानी में डेंगू का कहर, बिहार में एक दिन में मिले 50 नए मरीज, NMCH में एक और किशोर की मौत

 

NMCH में भर्ती 16 वर्षीय डेंगू पीड़ित की गुरुवार को मौत हो गई। 24 अगस्त की रात नौबतपुर के किशोर को भर्ती कराया गया था। राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को राज्य में 50 नए मरीज मिले। इसमें 17 पटना के हैं। पटना के बाद सबसे अधिक समस्तीपुर में छह मरीज मिले हैं, यहां अब तक 40 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। जनवरी से अभी तक राज्य में 646 लोग पीड़ित हुए हैं। जबकि पटना में 265 लोग पीड़ित हो चुके हैं। राज्य में सबसे अधिक मरीज पटना जिले में ही मिल रहे हैं।

स्टेट प्रोग्राम आफिसर डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए सभी को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। साथ ही सभी जिला अस्पताल से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच और इलाज की सुविधा भी बहाल है। सावधानी बरतें तो डेंगू से बचाव संभव है।

उधर, अधीक्षक ने बताया कि औषधि एवं शिशु रोग विभाग के डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों पर डाक्टरों की टीम विशेष नजर रख रही है। अस्पताल में सभी आवश्यक दवाइयां एवं जांच सुविधा उपलब्ध है।विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि आवश्यकता अनुसार डेंगू मरीज के लिए तत्काल दवाइयां खरीद करें ताकि इलाज में कोई रुकावट न आए। डेंगू मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ा कर 55 कर दी गई है।