Movie prime

नए साल पर मंदिरों में जुटे श्रद्धालु, बड़ी पटन देवी, शीतला, जल्ला हनुमान मंदिर में सुबह से लगी भीड़

 
mandir

नए साल के मौके पर पटना सिटी के बड़ी पटन देवी मंदिर सहित कई मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ दिखी। ठंड के बीच लोग भक्ति भाव में डूबे नजर आये। पटना सिटी के बड़ी पटन देवी, शीतला मंदिर, जल्ला हनुमान मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। 

प्रत्येक वर्ष बड़ी पटन देवी माता के दर्शन के लिए साल के प्रथम दिन पहुंचते हैं। वहीं दूसरी तरफ शीतला मंदिर माता पूजा अर्चना के लिए पहुंचे एक नव विवाहिता ने बताया कि साल के प्रथम दिन वह माता के दर्शन करने पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि उन दोनों का दांपत्य जीवन सुख में और खुशीपूर्वक बीते यही माता शीतला से आशीर्वाद मांगते हैं।


बड़ी पटन देवी मंदिर के महंत विजय शंकर गिरी ने बताया कि मंदिर में वर्षों से यहां साल के पहले दिन पूजा अर्चना करने वाले भक्तों की काफी भीड़ लगती है। उन्होंने बताया कि सुबह 5:00 बजे भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए जाते हैं। कंपकंपाती ठंड के बीच भी लोगों की भक्ति यहां देखने को मिलती है। मंदिर परिसर में माता के जयकार की उद्घोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि साल के प्रथम दिन लोग अपने-अपने अंदाज से नए साल का स्वागत करते हैं। वहीं वे लोग माता के दर्शन के लिए पहुंचे हैं और माता के दरबार में दर्शन से उन्हें शांति मिलती है।

वहीं इससे पहले 31 दिसंबर की रात पटना समेत बिहार के अलग-अलग शहरों में लोगों ने जमकर नए साल का जश्न मनाया. पटना के होटलों में देर रात तक पार्टियां चलीं. लोग डीजे की धुन और फिल्मी गीतों पर जमकर थिरकते दिखे. वहीं पटना के गार्गी ग्रैंड में कैसियो नाइट का आयोजन किया गया था. यहां बाहर से आई डांसरों ने फिल्मी गीतों पर जमकर डांस किया. वहीं गार्गी ग्रैंड होटल में मुजरा नाइट का भी आयोजन किया गया था.