Movie prime

डीजीपी आरएस भट्टी केंद्रीय प्रतिनियुक्त पर जा सकते हैं, नए डीजीपी की रेस में विनय, आलोक और शोभा

 

बिहार के डीजीपी आरएस भट्ठी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा सकते हैं। बिहार में नए डीजीपी की खोज शुरू हो गई है। नए डीजीपी के लिए पुलिस भवन निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक विनय कुमार, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीजी आलोक राज के अलावा होमगार्ड एवं अग्निशमन की डीजी शोभा अहोटकर के नाम चल रहे हैं। अगर शोभा अहोटकर डीजीपी बनती हैं तो वह बिहार की प्रथम महिला डीजीपी होंगी। हालांकि इस बाबत कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से मना कर रहे हैं।

आलोक राज 1989 बैच के आईपीएस हैं जबकि शोभा अहोटकर 1990 बैच की और विनय कुमार 1991 बैच के आईपीएस हैं। पुलिस मुख्यालय से लेकर आईपीएस व अन्य पुलिस अधिकारियों के अलावा सचिवालय में इन तीनों सीनियर आईपीएस के नामों की चर्चा जोरों पर है। सीआईएसएफ की डीजी नीना सिंह 31 जुलाई यानी बुधवार को ही रिटायर हुई हैं। सीआरपीएफ के डीजी अनीश दयाल सिंह को सीआईएसएफ के डीजी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को सीआईएसएफ का नया डीजी बनाया जा सकता है। नए डीजीपी की रेस में विनय, आलोक और शोभा


जानकारी के मुताबिक आरएस भट्टी सितंबर 2025 तक डीजीपी बने रह सकते हैं, लेकिन समय से पहले वो केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए अर्जी डाल चुके हैं. आरएस भट्टी वापस केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर आना चाह रहे है. बिहार में डीजीपी पद पर काबिज होने से पहले वो बीएसएफ में एडीजी पद पर तैनात थे. 1990 बैच के आरएस भट्टी को केंद्र से हरी झंडी का इंतजार है. इसलिए वो बिहार में कार्य कर रहे हैं. आरएस भट्टी साल 2005 में शहाबुद्दीन को दिल्ली से गिरफ्तार कर वापस लाने के बाद काफी चर्चा में आए थे.