महावीर मंदिर में धीरेंद्र शास्त्री ने हनुमान जी की उतारी आरती, हजारों की संख्या में उन्हें देखने पहुंचे लोग

बागेश्वरी धाम वाले बाबा धीरेंद्र शास्त्री मंगलवार को पटना के महावीर मंदिर पहुंचे. मंदिर में बाबा बागेश्वर ने पूजा अर्चना की. वे दोपहर करीब 1.30 बजे महावीर मंदिर पहुंचे और उन्होंने वहां विधि विधानपूर्वक हनुमानजी की पूजा की. हनुमान मंदिर प्रबंधन की ओर से आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के आगमन के पूर्व जोरदार तैयारी की गई. धीरेंद्र शास्त्री ने महावीर मंदिर में हनुमान जी की पूजा अर्चना की और उनकी आरती उतारी. इस दौरान बागेश्वर बाबा को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेकाबू नजर आए. बड़ी मुश्किल से वहां जुटी भीड़ को नियंत्रित किया गया.
आपको बता दें कि पहले ये कहा जा रहा था कि 17 मई को हनुमंत कथा समाप्त करने के बाद बाबा बागेश्वर महावीर मंदिर पहुंचेंगे लेकिन मंगलवार होने के कारण आज ही वे दर्शन के लिए मंदिर पहुंच गए. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ पड़ी. महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बाबा बागेश्वर तरेत के लिए रवाना हो गए. जहां लाखों भक्तों के बीच आज चौथे दिन की हनुमंत कथा को सुनाएंगे.
वैसे मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद बागेश्वर बाबा ने महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य किशोर कुणाल से मुलाकात की. किशोर कुणाल ने बाबा को नैवेद्यम प्रसाद भेंट किया. इसके बाद आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बाबा बागेश्वर ने उन्हें हनुमंत कथा सुनने के लिए तरेत पाली मठ आने का आमंत्रन दिया. उन्होंने कहा स्वास्थ्य खराब होने की वजह से वह कथा सुनने नहीं जा पाएंगे. लेकिन वह अगले कथा में जरूर शामिल होंगे.