पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन - 7 के खिलाड़ियों से मिले जिला एवं सत्र न्यायाधीश, खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ई होम्स पूर्णिया में खेल जा रहे पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 के प्रथम चरण का मैच बैडमिंटन, वॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता खेली जा रही है।
इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश- नवम् गौरव सिंह ने बैडमिंटन बॉलीबॉल एवं बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बालक-बालिका वर्ग एवं ओपन टू आल प्रतियोगिता में भाग लें रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किये। राष्ट्रीय गान गाकर, एवं टास कराकर विधिवत आज के मैच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेल जीवन के लिए आवश्यक है। पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है।
पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौरव सिंह का कोटि-कोटि धन्यवाद। जिन्होंने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु समय निकालें। खिलाड़ियों की उत्साह देखने लायक थी।
इस अवसर पर उपस्थित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -7 आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा, मो नैय्यर अली, मिथिलेश राय, अमृत साजन, विकास कुमार, मो मंजर मोहशिम, सैयद जब्बर हुसैन,अमर कांत झा, राजेश कुमार साह, रितु राज, पुनीत कुमार, अभिषेक कुमार, चन्दन कुमार, जगत कुमार, खुशी कुमारी, निभा कुमारी, अराधना कुमारी सिंह, भावना कुमारी, रितेश कुमार झा, पवन कुमार , रजिस्टर स्कूलों के प्राचार्य, खेल शिक्षक, रजिस्टर क्लबों के अध्यक्ष, सचिव एवं काफी संख्या में खेल प्रेमी गण आदि उपस्थित थे।
मैच परिणाम:-
============
बैडमिंटन प्रतियोगिता:-
अंडर -13 बालक वर्ग में।
===============
रौनित सिंह ने स्वातिक राज को 15-01,15-03 से हराया।
अंडर -17 बालक वर्ग में।
=================
1.राजवीर सिंह ने विश्व राज को 15-03,15-0 से हराया।
2.सुशांत शेखर ने सत्यम राज ने 15-9 , 15-11 से हराया।
ओपन टू आल प्रतियोगिता बालक वर्ग में।
==========
1.रितिक राज ने अहद एजाज को 15-10,10-15,1509 से हराया।
2.रामविलास ने मुजाहिद अली को 15-01,17-15 से हराया।
3.सावनीफ राज ने आयुष कुमार को 15-09,17-15 से हराया।
ओपन टू आल प्रतियोगिता बालिका वर्ग में।
============
रौशनी कुमारी ने अंशु कुमारी को 11-15,15-08 एवं 15-07 से हराया।
बॉलीबॉल प्रतियोगिता :-
ओपन टू आल प्रतियोगिता बालक वर्ग में।
============
1.नेशनल युथ क्लब ने ईकरा रानीगंज को 2-1 से हराया।
2.बनसा वॉलीबॉल क्लब ने चकला स्टार को 2-0 से हराया।
3.पूर्णिया बॉलीबॉल एसोसिएशन ने डी ए पी एस स्कूल सुदीन चौक को 2-0 से हराया।
द्वितीय चरण में:-
===========
4.पूणिया बॉलीबॉल एसोसिएशन ने बनसा बॉलीबॉल क्लब को 2-1 से हराया।
5.नेशनल यूथ क्लब ने जे सी सी को 2-0 से हराया।
ओपन टू आल प्रतियोगिता
बालिका वर्ग में।
============
पूर्णिया स्टाकर ने टीम यूनिटी को 2-0 से हराया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता:-
अंडर -17 बालक वर्ग में।
===============
1.डी ए पी एस स्कूल सुदीन चौक ने जे एन भी पूर्णिया को वाक ओवर दिया।
2.जे एन भी पूर्णिया ने सेंट पीटर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल द्वितीय को 28-02 से हराया।
3.विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा ने दून इंटरनेशनल स्कूल को 42-02 से हराया।
4.उर्स लाइन कॉन्वेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल ने पूणिया एथलेटिक्स को 11-08 से हराया।
5.विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोरा ने पूर्णिया एथलेटिक्स क्लब को 23-02 से हराया।