मुंगेर में डबल मर्डर, पान मसाला खाने रुके थे, अपराधियों ने गोलियों से भूना
मुंगेर में अपराधियों ने दो युवकों की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। दो युवक कार में थे। एनएच 333बी बांक मोड़ पर संगीता होटल के पान मसाला खाने के लिए रूके थे। अचानक दो बाइक सवार अपराधी आए और दोनों को गोलियों से भून डाला। दोनों की मौत के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। होटल संचालक ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को बुलाया तथा पुलिस ने अपने वाहन से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सक डॉ. के. रंजन दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों की पहचान मनजीत मंडल एवं चंदन के रूप में हुई। इधर, घटना के विरोध में परिजन सड़क पर उतर आए। परिजन प्रशासन के खिलाफ जमाकर नारे बाजी करने लगे। पुलिस ने परिजनों को शांत कराने में जुटी है।
इधर, पुलिस पुलिस ने घटनास्थल से 12 खोखे बरामद किए हैं। इसके बाद मनजीत मंडल कासिम बाजार थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर का रहने वाला था। मनजीत पर भी कई मामले दर्ज थे। वह कुख्यात पवन मंडल का सागिर्द बताया जा रहा। घटना की जानकारी देते हुए होटल संचालक लखन कुमार ने बताया कि वह अपने होटल के अंदर बैठा था। इसी दौरान गोलियों की आवाज सुनाई दी। इसके बाद जब वह बाहर निकाला तो देखा कि दो अज्ञात अपराधी हथियायर से लैस बाइक सवार होटल के पास लगी दो युवकों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर रहे है। वहीं होटल के कर्मचारी शंकर साह ने बताया कि एक कार होटल के बाहर आकर रुकी तथा उसमें बैठे युवक ने पैसा देकर पान मसाला लाने को कहा। उसने कार में सवार दोनों युवकों को पान मसाला दिया तथा वापस लौट आया। इतने में बाइक सवार दो अपराधियों ने होटल के सामने कार के आगे बाइक लगा दी। बाइक से उतरकर पिस्टल से दोनों के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। इसके बाद पिस्टल निकालकर श्री कृष्णा सेतु की ओर भाग निकले।
इधर, घटना की सूचना मिलने पर मुफस्सिल, नयारामनगर, सफियासराय आदि आदि थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की छानबीन में जुट गई। घटनास्थल पर अब भी मनजीत मंडल की ब्रेजा कर खड़ी है। खून के धब्बे और गाड़ी में कई मोबाइल पड़े हैं। इधर सदर एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि घटनास्थल से 12 खोखा बरामद हुआ है। कार के अंदर ही मृतक का मोबाइल तथा अन्य सामान रखा हुआ है। एफएसएल की टीम पहुंच रही है जो तकनीकी साक्षी इकट्ठा करेगी। वहीं पुलिस तकनीकी तथा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने कहा होटल सहित आसपास इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा गया। इसमें दो अपराधी नजर आ रहे हैं। उनकी तलाश में छापेमारी चल रही है।