पटना के मरीन ड्राइव पर डबल मर्डर, प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को किया शूट, जांच में जुटी पुलिस

बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना में आ रहा है. जहां मरीन ड्राइव पर प्रेमी प्रेमिका की बॉडी मिली है. बताया जा रहा है कि पहले प्रेमी ने प्रेमिका को शूट किया फिर खुद को गोली मार ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और छानबीन शुरू कर दी है। घटना दीघा थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव इलाके की है।
दोनों के शव जनार्दन घाट की सीढ़ियों पर पड़े थे। पास ही वो कट्टा था जिससे दोनों की मौत हुई है। मौके से पुलिस को एक बैग भी मिला है।
लड़के का नाम राहुल राज है। वो मधुबनी का रहने वाला है। लड़की का नाम अर्पिता उर्फ सुरभि है। वो वैशाली के लालगंज की रहने वाली थी।

बताया जा रहा है कि दोनों काफी देर से दीघा घाट की सीढ़ियों पर बैठे हुए थे। थोड़ी देर बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने खुद को गोली मार ली।
सूचना मिलते ही मौके पर दीघा थाने की पुलिस और अधिकारी पहुंचे। आसपास के लोगों और दुकानदारों से घटना को लेकर जानकारी ली। जांच में FSL और डॉग स्क्वॉड की टीम की मदद ली जा रही है।