किसानों की आय दोगुनी और युवाओं को रोजगार: सहकार से बिहार को आगे ले जाने की पहल
Bihar news: आज दिनांक 6 जनवरी 2026 को बिहार विधान सभा के वाचनालय में सहकारिता विभाग से जुड़ी तीनों समितियों - भेजफेड, मारफेड और उपभोक्ता सहकारी समिति - की संयुक्त बैठक बिहार विधान सभा के अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में मुंगेर, भागलपुर, मगध, दरभंगा, सारण प्रमंडलों के चैयरमैन सहित अनुमंडल स्तरीय उपभोक्ता सहकारी संघ लिमिटेड के निर्वाचित चैयरमैन के साथ सहकारी समिति के गठन हेतु आवेदक संगठन के लोग भी शामिल हुए।
उक्त बैठक में सहकारिता विभाग के सेवानिवृत्त पदाधिकारी ललन कुमार शर्मा ने सहकारिता की तीनों समितियों के संघों के गठन की प्रक्रिया, इसके संचालन एवं लाभ से सभी को विस्तार से अवगत कराया। बैठक का संचालन रणविजय रोशन ने किया। विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रेम कुमार ने बैठक में सभी संगठनों की समस्या को समझते हुए यथासंभव उनके निदान का आश्वासन दिया। उपस्थित सभी संगठनों के अध्यक्षों से उन्होंने अपील किया कि सरकार की सभी सहकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इसके लाभ को आम जनता को दिलाने हेतु प्रयासरत रहें, ताकि देश में किसानों की आय दोगुनी हो सके और नौजवानों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो, जिससे बिहार सहकार से समृद्धि की ओर बढ़े।







