शादी में सात लाख का दहेज, फिर भी बुलेट और दो लाख के लिए बहू की हत्या, परिजन बोले- ससुरालवालों ने मार डाला

पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल स्थित घोसवरी थाना क्षेत्र में दहेज उत्पीड़न की पीड़ा झेल रही एक नवविवाहिता की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतका का शव मोकामा थाना क्षेत्र के शिवनार गांव के पास मकई के खेत में मिला. मृत युवती की उम्र 23 साल थी और उसकी शादी को मात्र 18 महीने ही हुए थे. गले पर फांसी के फंदे का गहरा निशान मिला है, जिससे मौत के कारणों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं.
मृतका के चाचा विजय कुमार यादव ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9 बजे परिवार की अपनी भतीजी से फोन पर बात हुई थी. वह सामान्य लग रही थी और किसी तरह की चिंता जाहिर नहीं की थी. लेकिन घंटे भर बाद ग्रामीणों से फोन आया कि उसकी लाश गांव के ही खेत में पड़ी है. जब परिजन ससुराल पहुंचे, तो घर में ताला लगा मिला और सभी लोग फरार थे.

चाचा ने आरोप लगाया कि विवाह के समय लड़की वालों ने सात लाख रुपये और जेवरात समेत तमाम दहेज दिया था. लेकिन इसके बावजूद ससुराल वाले लगातार और मांग कर रहे थे—बुलेट बाइक, सोने की चेन और दो लाख रुपये. मांगें पूरी न होने पर मृतका को प्रताड़ित किया जाता था.
घोसवरी थाना अध्यक्ष अजीत कुमार टिंकू ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों के बयान इसे हत्या की ओर इशारा करते हैं. शव को खेत में फेंकने और साक्ष्य छुपाने की कोशिशों की जांच की जा रही है.