Movie prime

डॉ. खुर्शीद हसन ने फुलवारी शरीफ में शुरू किया द ब्रेन कोचिंग सेंटर, शिक्षकों की नई पीढ़ी होगी तैयार

 
डॉ. खुर्शीद हसन ने फुलवारी शरीफ में शुरू किया द ब्रेन कोचिंग सेंटर, शिक्षकों की नई पीढ़ी होगी तैयार

Patna Desk: इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स ने शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी पहल करते हुए “द ब्रेन कोचिंग सेंटर” की स्थापना की है। फुलवारी शरीफ स्थित इस्लामिया टी.टी.बी.एंड कॉलेज कैंपस में आयोजित कार्यक्रम में इस सेंटर की औपचारिक शुरुआत की गई। इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ. खुर्शीद हसन ने कहा कि शिक्षा ही वह शक्ति है, जो समाज को बदल सकती है और देश को आत्मनिर्भर बनाने का सपना साकार कर सकती है।

शिक्षा जगत में मील का पत्थर साबित होगा कोचिंग सेंटर

उर्दू दैनिक कौमी तंजीम के चीफ एडिटर एस.एम. अशरफ फरीद ने कार्यक्रम में कहा कि इस्लामिया ग्रुप ने एक बार फिर शिक्षा जगत में नई दिशा दी है। उन्होंने कहा- CTET और STET की तैयारी के लिए अब तक कोई सशक्त विकल्प नहीं था, लेकिन इस कोचिंग सेंटर की शुरुआत से छात्रों को सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा। शिक्षा की ज्योति जलाने वाला हर व्यक्ति समाज का अनमोल रत्न होता है, और डॉ. खुर्शीद हसन ने वही भूमिका निभाई है।

संस्थापक के सपने को बेटे ने दिया साकार

फुलवारी शरीफ नगर परिषद अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद आफताब आलम ने कहा कि दिवंगत डॉ. अहसन ने जिस संस्था की नींव रखी थी, उसे उनके बेटे डॉ. खुर्शीद हसन ने नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा- जिस पौधे को स्वर्गीय डॉ. अहसन ने लगाया था, आज वह एक मजबूत पेड़ बन चुका है और समाज को ज्ञान की छाया दे रहा है। यह केवल पटना ही नहीं बल्कि पूरे बिहार और देश के लिए गर्व का विषय है।

शिक्षा से ही बदलती है तस्वीर और तकदीर

बीपीएससी के पूर्व अध्यक्ष इम्तियाज मोहम्मद करीमी ने डॉ. हसन की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा की ताकत ही समाज की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल सकती है। उन्होंने कहा कि इस्लामिया ग्रुप ने हजारों शिक्षकों को तैयार कर देश की प्रगति में अहम योगदान दिया है।

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम

अपने संबोधन में डॉ. खुर्शीद हसन ने कहा- हमारे पिता ने इस संस्थान की स्थापना समाज को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए की थी। आज हमें गर्व है कि यह सपना साकार हुआ है। द ब्रेन कोचिंग सेंटर युवाओं को न सिर्फ CTET और STET की तैयारी कराएगा, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास और बेहतर भविष्य भी देगा।

उन्होंने यह भी जोड़ा कि जब कोई संस्था ईमानदारी और निष्ठा से लक्ष्य की ओर बढ़ती है तो सफलता तय होती है।

56 वर्षों का सफल सफर

संयुक्त सचिव मौलाना इफ्तेखार अहमद निजामी ने बताया कि इस्लामिया ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स ने अब तक 15 यूनिट स्थापित किए हैं और अब यह सफर 56 वर्ष में प्रवेश कर चुका है। उन्होंने कहा कि यह सब संस्था से जुड़े लोगों की मेहनत और समाज के सहयोग का नतीजा है।

पत्रिका और प्रॉस्पेक्टस का विमोचन

कार्यक्रम के अंत में द ब्रेन कोचिंग सेंटर का प्रॉस्पेक्टस और इस्लामिया ग्रुप की सालाना पत्रिका का विमोचन किया गया। इस अवसर पर संस्था की मैनेजिंग डायरेक्टर डा. फरहा दीबा, तक्षशिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन के निदेशक इकबाल हसन, विभिन्न कॉलेजों के प्राचार्य, शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।