Movie prime

एयर शो के रिहर्सल में चूक, फाइटर जेट के बीच आ गया ड्रोन, हिरासत में लिया गया एक युवक

 

राजधानी पटना में एयर शो को लेकर एयरफोर्स की ओर से फाइटर जेट का रिहर्सल किया जा रहा था. इसी दौरान सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. आसमान में फाइटर जेट उड़ान भर रहा था. इसी दौरान अचानक से एक ड्रोन आ गया. इसके बाद एयरफोर्स के अधिकारी अलर्ट हो गए.

एयरफोर्स की सूचना पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. जिसे गांधी मैदान थाना को सौंप दिया गया है. युवक से गहनता से पूछताछ की जा रही है. गांधी मैदान थाना प्रभारी राजेश का कहना है कि "अभी मामले की जांच की जा रही है. युवक को हिरासत में रखा गया है."

 पटना में 22 से 23 अप्रैल तक जेपी गंगा पथ पर भारतीय वायुसेना का सूर्य किरण एरोबेटिक की ओर से एयर शो होने वाला है. यह कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह की शौर्य जयंती के अवसर पर सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के वीर शहीदों को समर्पित किया गया है. शो का आयोजन सभ्यता द्वार के समीप गंगा पथ पर किया जाएगा जहां वायुसेना के जांबाज पायलट्स अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे.

ट्रैफिक डीएसपी आलोक ने बताया कि इसको लेकर पटना में एयर फोर्स के द्वारा नो फ्लाइंज जोन घोषित किया गया है. सोमवार को जब एयरफोर्स फाइटर प्लेन से रिहर्सल कर रहे थे. इसी दौरान युवक ने ड्रोन उड़ाकर सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया. वायुसेना के अधिकारियों ने इस पर तुरंत आपत्ति जताई और स्थानीय पुलिस को सूचित किया.

एयरफोर्स अधिकारी के मुताबिक युवक भारतीय वायुसेना के आगामी होने वाले एयर शो की रिहर्सल की वीडियोग्राफी कर रहा था. हालांकि युवक ने बताया कि वह सभ्यता द्वार का शूटिंग कर रहा था. इधर, पटना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नो-फ्लाइंग जोन में ड्रोन सहित कोई भी अनधिकृत उड़ान न करें. अन्यथा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

 पुलिस के अनुसार ऐसी गतिविधियां राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. इस तरह के मामलों में आतंकवाद निवारण कानून सहित कड़ी धाराओं में केस दर्ज किया जा सकता है. ऐसे में बिना कारण कानूनी कार्रवाई में फंस सकते हैं. इस हरकत को लेकर पुलिस भी अलर्ट हो गयी है. प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को दें.