बिहार में भूकंप के झटके लगे, सुपौल समेत इन जिलों में कई बार धरती डोली, तीव्रता 3.5 दर्ज
बिहार में भूकंप के झटके मंगलवार को सुबह-सुबह लगे हैं.कई जिलों में इस भूकंप को महसूस किया गया. कोसी-सीमांचल क्षेत्र में भी इसका असर दिखा है. सुपौल में 6 बजे के बाद अचानक तीन बार धरती डोली. पटना में भी लोग डरे-सहमे अपने-अपने घरों से बाहर भागे. पटना, भागलपुर, मधुबनी, लखीसराय समेत अन्य कई जिलों में भी भूकंप महसूस किया गया है.
12 घंटे के भीतर बिहार में तीसरी बार धरती हिली है। भूकम्प की तीव्रता 3.5 दर्ज की गयी है। शिवहर जिले में भूकम्प के झटके महसूस किये गये। इसे लेकर लोगों में दहशत का माहौल है। मंगलवार शाम 5 बजकर 19 मिनट और 55 सेकंड पर भूकम्प का झटका महसूस किया गया।
मंगलवार की सुबह ठंड और कोहरे की मार के कारण लोग अपने घरों में रजाई में दुबके हुए थे. अचानक उन्हें महसूस हुआ कि धरती डोल रही है. लोग अभी कुछ सोच पाते कि कमरे में लटक रहा पंखा और पलंग वगैरह भी थर्राने लगा. लोग समझ गए कि भूकंप ने दस्तक दे दी है. आनन-फानन में सभी कमरों से बाहर भागे और खुले जगह में जाकर खुद को सुरक्षित किया. जब स्थिति सामान्य हुई तो लोग वापस कमरे में लौटे. लेकिन थोड़ी ही देर में फिर से भूकंप के झटके लगे. जिसके बाद लोग करीब आधे घंटे तक घर से बाहर ही रहे.
बता दें कि तिब्बत में भूकंप के लगातार झटके महसूस किए गए। शिजांग इलाके में 4.7 और 4.9 तीव्रता के दो और भूकंप आए। भारत में पूर्वोत्तरी राज्यों के अलावा पश्चिम बंगाल और बिहार में भूकंप के झटके महसूस किए गए। सोशल मीडिया पर लोग भूकंप के दौरान के वीडियो साझा कर रहे हैं।
यूएसजीएस का अनुमान है कि इस भूकंप को लगभग 105 मिलियन लोगों ने महसूस किया होगा। भूकंप की गहराई लगभग 10 किलोमीटर होने के कारण बड़े पैमाने पर तबाही से बचा जा सका। नेपाल के लोगों ने बताया कि भूकंप के झटके काफी तेज थे और लोग घरों से बाहर निकल आए।