Movie prime

पटना में भवन निर्माण के मुख्य अभियंता तारिणी दास पर शिकंजा, पटना में ED की रेड

 
पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारिणी दास के घर ईडी (ED) की रेड चल रही है. जानकारी के अनुसार ईडी की यह रेड मुख्य अभियंता के पटना स्थिति पूर्णेंदु नगर आवास पर हो रही है. यह मामला IAS संजीव हंस से जुड़ा है. वहीं तारिणी दास के ठिकाने पर भी ED ने छापेमारी की है.
पटना के पूर्णेंदु नगर स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है. जानकारी के अनुसार सरकारी टेंडर को मैनेज करने वाले सरकारी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ ED ने बड़ी कार्रवाई की है. सर्च के दौरान करोड़ों रुपये जप्त किए गए हैं. जप्त किए गए नोटों की गिनती का काम अभी भी जारी है
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी संजीव हंस मामले से जुड़ी है, जिसमें कथित रूप से बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताओं की बात सामने आई थी. जांच एजेंसियों को संदेह है कि मुख्य अभियंता का इस घोटाले से सीधा संबंध हो सकता है. ED की टीम अभी भी मौके पर मौजूद है और मुख्य अभियंता से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी के बाद भ्रष्टाचार से जुड़े अन्य बड़े नामों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.