Movie prime

बिहार के सीनियर IAS अधिकारी संजीव हंस के ठिकानों पर ED ने की रेड, विवादों से रहा है पुराना नाता

 

पटना में ईडी की रेड हुई है। बिहार के सीनियर आईएएस अफ़सर संजीव हंस के सात ठिकानों पर छापेमारी की गई है। संजीव हंस बिहार में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव हैं। इनके पास बिजली कंपनी के सीएमडी भी हैं।

संजीव हंस का विवादों से पुराना नाता रहा है। बिहार के सीनियर आईएएस अधिकारी संजीव हंस के ऊपर रेप का आरोप भी लग चुका है। संजीव हंस के साथ-साथ राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के ऊपर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था। मामला कोर्ट में भी चल रहा है। इधर, मधुबनी में पूर्व विधायक गुलाब यादव के ठिकानों पर भी ईडी की रेड हुई है।

दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे ईडी की टीम झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव के लखनौर प्रखंड के गंगापुर स्थित आवास पहुंची और छापेमारी की है हालांकि इस दौरान घर में परिवार को कोई सदस्य मौजूद नहीं था। झंझारपुर के साथ साथ पूर्व विधायक के पटना और पुणे स्थित आवास पर छापेमारी की बात कही जा रही है।

केंद्रीय सुरक्षा बल के साथ पहुंचे ईडी के एक दर्जन अधिकारी गुलाब यादव के घर के कोने-कोने की तलाशी ले रहे हैं। छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों ने गुलाब यादव के घर को घेर लिया। घर में न तो गुलाब यादव हैं और ना ही उनकी पत्नी और बेटी ही मौजूद हैं। घर में सिर्फ केयर टेकर मौजूद है और उसी की मौजूदगी में ईडी की टीम ने छापेमारी की है।