सृजन घोटाले की आरोपी पूर्व ADM पर ED की बड़ी कार्रवाई, 6.85 करोड़ की संपत्ति कर ली जब्त
Oct 25, 2021, 18:13 IST
सृजन घोटाले से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। इडी ने भागलपुर की तत्कालीन एडीएम जयश्री ठाकुर की 6.85 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली है। उनके 42 बैंक खातों को सील कर दिया गया है। जयश्री ठाकुर पर जमीन अधिग्रहण की आड़ में गलत तरीके से करोड़ों रुपये की कमाई करने का आरोप है। बता दें, 2017 के अगस्त माह में सृजन घोटाले के खुलासे और फिर आरोपियों में जयश्री का नाम आने के बाद उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया गया था।
ईडी के अनुसार, पूर्व अपर जिलाधिकारी जयश्री ठाकुर के 42 बैंक खातों, 16 जमीन, एक फ्लैट और 15 इंशोरेंस पालिसी को जब्त किया गया है। इनके ऊपर पीएमएलए, 2002 एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साल 2013 में ईओयू ने जयश्री के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था। उनके ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी। जांच में पता चला कि ठाकुर के पास आय से अधिक संपत्ति है। जयश्री ठाकुर ने जमीन अधिग्रहण की आड़ में गलत तरीके से करोड़ों रुपये कमाया था। खासकर बांका में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के पद पर तैनाती के दौरान जयश्री ठाकुर ने जमकर धांधली की थी।
आश्रम- 3 की शूटिंग के दौरान बढ़ा विवाद, प्रकाश झा पर बजरंग दल ने फेंकी स्याही- https://newshaat.com/bollywood/controversy-escalated-during-the-shooting-of-ashram-3/cid5617888.htm






