दीपावली से छठ तक की छुट्टियों पर शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, छुट्टियों को लेकर दिए ये संकेत
Oct 23, 2024, 14:11 IST

शिक्षा मंत्री ने आगे कहा कि सरकार देख रही है कि आस्था और बच्चों की पढ़ाई में कैसे समन्वय बनाकर एक बीच का रास्ता निकाला जाए. इसकी तैयारी की जा रही है. सरकार एक से दो दिनों में इसपर फैसला ले लेगी.
बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ दीपावली से छठ तक की छुट्टियों में कटौती को लेकर पिछले कुछ दिनों से लगातार सरकार पर दबाव बना रहा है. संघ का कहना है कि सरकार का यह फैसला आस्था के साथ खिलवाड़ है. इसे पुनः बहाल करने की वे मांग कर रहे हैं. इसको लेकर संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भी लिखा है
संघ ने पत्र में कहा है कि शिक्षकों की त्योहारों में छुट्टियों की कटौती कर शिक्षा विभाग उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ कर रहा है. संघ के महासचिव और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री के बार-बार निर्देश के बावजूद शिक्षा विभाग शिक्षकों की छुट्टियों में कटौती कर रहा है
