शिवदीप लांडे से मिलने पहुंचा बुजुर्ग शख्स, लगा फूट फूट कर रोने, बोले- मत जाइए
इस्तीफा देने के बाद भी शिवदीप लांडे अभी तक आईजी आवास में डटे हैं। इस्तीफा देने के बाद वह दफ्तर नहीं आए हैं लेकिन अभी तक आवास खाली नहीं किया है। आईजी शिवदीप वामनराव लांडे के इस्तीफे के बाद उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें एक बुजुर्ग उनके सरकारी आवास पर रुआंसा चेहरा के साथ मिलते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अपने अकाउंट से साझा किए इस वीडियो पर उन्होंने लिखा है कि बुजुर्ग का उनसे रोकर मिलने का वह पल उनके लिए काफी भावुक था। इन आंसुओं को यूं ही जाया नहीं जाने दूंगा। मेरी जिम्मेदारी और ज्यादा हो जाती है। उनके इस पोस्ट पर 11 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं
इस वीडियो में नजर आ रहा है कि जब शिवदीप लांडे को पता चलता है कि कोई बुजुर्ग उनसे मिलने आए हैं तो वो खुद चलकर उनके पास जाते हैं। हालांकि, बुजुर्ग से मिल कर शिवदीप लांडे भी भावुक हो जाते हैं। बुजुर्ग रोते हुए शिवदीप लांडे का हाथ पकड़ लेते हैं। बुजुर्ग उनको बताते हैं कि उनके जाने की खबर जब अखबार में उन्होंने पढ़ी तब वो उनसे मिलने आए और वो इस बात से काफी दुखी हैं। इसपर शिवदीप लांडे ने उनको समझाते हुए कहा कि वो बिहार से बाहर नहीं जा रहे हैं।
इस वीडियो को अपने फेसबुक पर शेयर करते हुए शिवदीप लांडे ने लिखा, ‘मेरे त्यागपत्र के उपरांत अनेक युवा वर्ग मिलना चाहते हैं। हज़ारों की संख्या में संदेश प्राप्त हो रहे और काफ़ी लोग मेरे सरकारी आवास के बाहर जमा हो रहे हैं। मैं अभी किसी से नहीं मिल रहा हूँ परन्तु आपका ये स्नेह मुझ तक पहुँच रहा है। कल मुझे पता चला की एक 80 वर्ष के बुजुर्ग दो घंटे से मिलने के जिद्द से इंतजार में हैं। उनसे मिलने को जब मैं गया तो वो रो-रो कर मुझसे मिले। वो पल मेरे लिए बहुत भावुक था। इन आंसुओ को यूँही जाया नहीं जाने दे सकता हूँ, मेरी जिम्मेदारी और भी ज्यादा हो जाती है...’