गया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, 50 हजार का इनामी बदमाश घायल
![](https://newshaat.com/static/c1e/client/89152/uploaded/d8c9b90085e38ea35a97057b5162c7e7.jpg)
बिहार के गया में पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी अपराधी को गोली लगी है. गोली लगने के बाद उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पगला मांझी के खिलाफ कुल 10 मुकदमे दर्ज हैं. लूट, पुलिस बल के साथ मारपीट, दारोगा से मारपीट मामले दर्ज हैं.
इस कुख्यात अपराधी ने वर्ष 2024 में पुलिस पदाधिकारी की सरकारी पिस्टल छीन ली थी. फिलहाल मुठभेड़ की घटना के बाद एफएसएल की टीम पहुंची है और अग्रतर कार्रवाई कर रही है.
50 हजार के इनामी अपराधी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहने वाले कुख्यात प्रहलाद उर्फ पगला मांझी को दबोचने के लिए पुलिस की टीम डेल्हा को पहुंची थी. डेल्हा के लोको कॉलोनी में उसके ठिकाना बनाकर रहने की सूचना पुलिस को मिली थी. कुख्यात प्रहलाद मुफस्सिल थाना कांड संख्या 566/24 का आरोपी था.
![](https://newshaat.com/static/c1e/static/themes/1/89152/3590/images/in-article-ad.jpg)
इस मामले में उसकी तलाश करते हुए पुलिस की टीम डेल्हा थाना के लोको कॉलोनी में पहुंची थी. लोको कॉलोनी में पहुंचते ही पुलिस ने घेराबंदी की. वही, जब चारों ओर से 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी प्रहलाद उर्फ पगला मांझी घिर गया तो उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.
घेराबंदी करने वाली पुलिस टीम पर जब कुख्यात प्रहलाद उर्फ पगला मांझी ने गोलीबारी की, तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और जवाबी कार्रवाई की गई. पुलिस की ओर से कई राउंड गोलियां चलाई गईं. इसमें प्रहलाद उर्फ पगला मांझी को गोली लगी है.
प्रहलाद मांझी काफी कुख्यात अपराधी बताया जाता है. इसने बीते साल ही मुफस्सिल थाना के पुलिस पदाधिकारी से उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली थी. इस मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई थी, लेकिन यह कुख्यात फरार चल था. उसके फरार होने की स्थिति में पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए बीती देर रात को डेल्हा थाना के इलाके में घेराबंदी की थी.
एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि गया जिले में दुर्दांत अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी को मुठभेड़ के दौरान गोली मारी गई है, उसके पैर में गोली लगी है.