EOU ने BPSC परीक्षा को लेकर जारी की एडवाइजरी, फर्जी कॉल और साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील

बीपीएससी 70वीं पीटी एग्जाम से पहले आर्थिक अपराध इकाई अलर्ट मोड में हैं। गड़बड़ी की आशंका के चलते सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक को सतर्कता बढ़ाने और आपराधिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया है। इस संबंध में ईओयू की ओर से एडवाइजरी जारी किया गया है।
13 दिसंबर को राज्य में 925 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम होगा। 4 लाख 80 हजार कैंडिडेट्स इस परीक्षा में शामिल होंगे। एक ही पाली 12:00 बजे से लेकर 2:00 तक इस परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसको लेकर 36 जिले में कुल 925 सेंटर्स बनाए गए हैं।
1. ईओयू ने अभ्यर्थियों से अफवाह से बचने की अपील की है। अगर कोई क्वेश्चन पेपर या आंसर शीट वायरल होता है, तो इसकी जानकारी तुरंत साइबर थाना में दें।
2. पटना आर्थिक अपराध इकाई, सोशल मीडिया पेट्रोलिंग, मॉनिटरिंग यूनिट के व्हाट्सएप नंबर 8544428404 और spcyber_bih@gov.in या cybercell_bih@nic.in पर भी जानकारी दे सकते हैं। इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

3. फर्जी कॉल, साइबर ठगों से सतर्क रहें। संबंधित सूचना NCRP पोर्टल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी अवश्य दें। परीक्षा में कदाचार रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
4. The Public Examinations(Prevention of Unfair Means) Act 2024/Bihar Public Examination Act 2024 के तहत 10 साल तक का कारावास और एक करोड़ का जुर्माना लगाया जा सकता है।
70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 दिसंबर को 36 जिलों में बनाए गए 925 परीक्षा केंद्रों पर होगी। पीटी परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 12 से 2 बजे तक होगी। पटना जिले में 60 से अधिक केन्द्र बनाए गए हैं। 4 लाख 80 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।
पहली बार आयोग की ओर से 2035 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है। यह अब तक की सबसे बड़ी वैकेंसी है। परीक्षा के एक हफ्ते पहले सभी कैंडिडेट्स को किस शहर में परीक्षा होनी है, इसकी जानकारी दी गई है। वहीं परीक्षा केन्द्रों की जानकारी 10 दिसंबर से अभ्यर्थियों को दी जाएगी। उम्मीदवार प्रवेश पत्र www. bpsc.bih.nic.in या www. onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
परीक्षा में प्रवेश करने से पहले कई स्तरों पर जांच की जाएगी। बायोमेट्रिक अटेंडेंस से लेकर आंखों की पुतली की जांच की जाएगी। सभी केन्द्रों पर एक घंटा पहले अभ्यर्थियों को प्रवेश करा दिया जाएगा। सभी केन्द्रों पर जैमर लगाए जाएंगे। ताकि परीक्षा को बेहतर तरीके से संचालित कराया जा सके। परीक्षा में अल-अलग प्रश्नों के कलर का इस्तेमाल किया जाएगा।