Movie prime

बिहार में भ्रष्टाचार पर EOU का बड़ा वार: सीएम नीतीश के अफसर के इन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी

 

Bihar: इस समय की बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां गुरुवार की सुबह विशेष निगरानी इकाई (EOU) की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने हड़कंप मचा दिया है। यह छापेमारी सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अधीन आने वाले विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी पर हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (BSEIDC) में कार्यरत कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के खिलाफ आय से 309% अधिक संपत्ति रखने का गंभीर आरोप है। इसी मामले में ईओयू की टीमें तड़के से तीन जिलों में छापेमारी कर रही है पटना, सहरसा और सीतामढ़ी। 

इन जगहों पर छापेमारी 

  • पटना में दो स्थानों पर: प्रमोद कुमार के पैतृक आवास और एक फ्लैट को खंगाला जा रहा है।
  • सहरसा में तीन ठिकाने: यहां कथित रूप से जमीन, फ्लैट और निर्माण कार्यों से जुड़ी फाइलें और दस्तावेज़ खंगाले जा रहे हैं।
  • सीतामढ़ी में एक ठिकाना: जहां उनके करीबी रिश्तेदार के यहां जांच जारी है।

ईओयू अधिकारियों ने कार्रवाई के दौरान अब तक कई संदिग्ध दस्तावेज, ज़मीन से जुड़े रजिस्ट्री कागजात, बैंक पासबुक, एक लॉकर की चाबी और डिजिटल रिकॉर्ड्स जब्त किया गया है। 

परियोजनाओं में अनियमित लाभ
प्रमोद कुमार पर आय से 3 गुना ज्यादा संपत्ति अर्जित करने का आरोप है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि उन्होंने फर्जी नामों पर ज़मीन खरीदी, कुछ संपत्तियों को बेनामी निवेश के रूप में रखा है। इतना ही नहीं बल्कि विभागीय पद का दुरुपयोग करते हुए निर्माण परियोजनाओं में अनियमित लाभ भी उठाए हैं।


आपको बता दें कि EOU से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले की जानकारी नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि, यह कार्रवाई महीनों की निगरानी और वित्तीय ट्रेल की जांच के बाद की जा रही है। फिलहाल जब्त दस्तावेजों की जांच की जा रही है। आगे की कार्रवाई में कई और नाम सामने आ सकते हैं।

राजनीतिक हलकों में हलचल

चूंकि प्रमोद कुमार एक समय मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े विभागीय प्रोजेक्ट्स में भी शामिल रह चुके हैं, इसलिए यह कार्रवाई सिर्फ भ्रष्टाचार ही नहीं, बल्कि सिस्टम में ऊंचे स्तर पर बैठे अफसरों की भूमिका पर भी सवाल उठा रही है।